दूल्हे ने अनूठे अंदाज में जताया विरोध, हाथ पर मेहंदी से लिखवाया-किसान एकता जिंदाबाद

विरोध की यह अनोखी तस्वीर पंजाब के मुक्तसर साहिब से सामने आई है। जहां दूल्हे ने अपने हाथ की उंगलियों पर किसान एकता जिंदाबाद लिखवाया। इसके अलावा दूल्हे ने अपनी बारत की हर गाड़ी पर आंदोलन का झंडा लगाया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 2:47 PM IST / Updated: Dec 12 2020, 08:19 PM IST

अृमतसर. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों  के खिलाफ किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर 17 दिन किसान आंदोलन जारी है।  इस महाआंदोलन में किसान अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं। ऐसी एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां एक दूल्हे ने मेहंदी से अपने हाथ में 'किसान एकता जिंदाबाद लिखवाया'।

इस अनोखे विरोध को देखने लगी भीड़
दरअसल, विरोध की यह अनोखी तस्वीर पंजाब के मुक्तसर साहिब से सामने आई है। जहां दूल्हे ने अपने हाथ की उंगलियों पर किसान एकता जिंदाबाद लिखवाया। इसके अलावा दूल्हे ने अपनी बारत की हर गाड़ी पर आंदोलन का झंडा लगाया। जिस किसी किसान को इस शादी के बारे में पता चला, वह उसमें शामिल हो गया।

शादी के कार्ड से लेकर बारात की गाड़ी पर विरोध
जब मीडिया ने दूल्हे की इस अनूठी पहल को देखा तो उससे बात की। दूल्हे ने कहा कि मैं किसान परिवार से हूं, इसलिए मैंने अपनी शादी में भी मोदी सरकार के लाए इस कृषि का विरोध जताया। हमने शादी के कार्ड से लेकर बरात की गाड़ी पर किसानों का समर्थन किया है। 

Share this article
click me!