दूल्हे ने अनूठे अंदाज में जताया विरोध, हाथ पर मेहंदी से लिखवाया-किसान एकता जिंदाबाद

विरोध की यह अनोखी तस्वीर पंजाब के मुक्तसर साहिब से सामने आई है। जहां दूल्हे ने अपने हाथ की उंगलियों पर किसान एकता जिंदाबाद लिखवाया। इसके अलावा दूल्हे ने अपनी बारत की हर गाड़ी पर आंदोलन का झंडा लगाया। 

अृमतसर. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों  के खिलाफ किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर 17 दिन किसान आंदोलन जारी है।  इस महाआंदोलन में किसान अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं। ऐसी एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां एक दूल्हे ने मेहंदी से अपने हाथ में 'किसान एकता जिंदाबाद लिखवाया'।

इस अनोखे विरोध को देखने लगी भीड़
दरअसल, विरोध की यह अनोखी तस्वीर पंजाब के मुक्तसर साहिब से सामने आई है। जहां दूल्हे ने अपने हाथ की उंगलियों पर किसान एकता जिंदाबाद लिखवाया। इसके अलावा दूल्हे ने अपनी बारत की हर गाड़ी पर आंदोलन का झंडा लगाया। जिस किसी किसान को इस शादी के बारे में पता चला, वह उसमें शामिल हो गया।

Latest Videos

शादी के कार्ड से लेकर बारात की गाड़ी पर विरोध
जब मीडिया ने दूल्हे की इस अनूठी पहल को देखा तो उससे बात की। दूल्हे ने कहा कि मैं किसान परिवार से हूं, इसलिए मैंने अपनी शादी में भी मोदी सरकार के लाए इस कृषि का विरोध जताया। हमने शादी के कार्ड से लेकर बरात की गाड़ी पर किसानों का समर्थन किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य