कुलबीर कभी बस, ट्रेन तो कभी हवाई जहाज में सफर कर लोगों को कृषि कानून के नुकसान बताता है। वहीं उनसे किसानों की मदद के लिए हाथ जोड़कर समर्थन की विनती करता है। कहता है यह कानून हमको सड़क पर ला देगा
लुधियाना (पंजाब). नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन पिछले 45 दिन से जारी है। केंद्र सरकार और उनके बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी, लेकिन वह बेनतीजा रही। इसी बीच लधियाना के एक युवा किसान का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है जो अपने खर्चे पर प्लेन में सफर कर किसानों के लिए चंदा और समर्थन मांग रहा है।
एक एकड़ जमीन होकर करता है प्लेन में सफर
दरअसल, यह नौजवान माछीवाड़ा के मुशकाबाद का रहने वाला है, जिसका नाम कुलबीर सिंह है वह एक छोटे से किसान परिवार से आता है। जिसके पास महज एक एकड़ जमीन है, लेकिन भाइयों की जमीन ठेके पर लेकर 5 एकड़ में खेती करता है। इस समय उसका जज्बा देखने लायक है, वो पिछले 25 दिन से अलग अलग राज्यों में जाकर लोगों को जागरूक करता है।
हाथ जोड़कर लोगों से करता है विनती, हम सड़क पर आ जाएंगे
कुलबीर कभी बस, ट्रेन तो कभी हवाई जहाज में सफर कर लोगों को कृषि कानून के नुकसान बताता है। वहीं उनसे किसानों की मदद के लिए हाथ जोड़कर समर्थन की विनती करता है। कहता है यह कानून हमको सड़क पर ला देगा, कृप्या आप लोग हमारी सुनिए और सरकार से कहिए, क्योंकि हम कई दिनों से अपने परिवार को छोड़कर डटे हुए हैं, लेकिन मोदी सरकार कानूनों को वापस नहीं ले रही है।
नौजवान किसान ले रखा यह मिशन
गरीब किसान कुलबीर का कहना है कि वह उन राज्यों में जाने वाला है, जहां के किसान जागरुक नही हैं और कम संख्या में कृषि बिल के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। जल्द ही हिमाचल जाने वाला है वहां के किसान कम संख्या में आंदोलन में शामिल हैं। इसके बाद मुंबई भी जाऊंगा, मेरा मिशन किसानों की मदद के लिए लोगों को जागरुक करना है।