सड़क पर बिखरे पड़े 500-100 और 50 के नोट देखकर पहले लोगों का मन ललचाया..फिर दिल घबराया

कोरोना संक्रमण के डर से मोहाली में सड़क पर पड़े नोट भी किसी ने नहीं उठाए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने नोट थैली में भरे और थाने ले आई। हालांकि माना जा रहा है कि ये रुपए किसी के गलती से गिर गए होंगे।

चंडीगढ़. कोरोना संक्रमण के डर से मोहाली में सड़क पर पड़े नोट भी किसी ने नहीं उठाए। सड़क पर पड़े नोट देखकर कुछ लोगों का मन ललचाया। उन्होंने नोट उठाने हाथ बढ़ाया, फिर कोरोना संक्रमण की याद आते ही हाथ पीछे खींच लिए। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रुपए एक थैली में भरे और थाने ले आई।

शायद किसी के गिरे होंगे..
मामला गुरुवार की सुबह एसएसपी कोठी के पास फेज-3ए की डिवाइडर रोड का है। यहां सड़क पर 500-100 और 50 रुपए के नोट पड़े हुए थे। एक राहगीर ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद एएसआई सुरजीत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानी से नोट थैली में भरे। ये करीब 4000 रुपए थे। एएसआई ने बताया कि इस बारे में सीनियर अधिकारियों को बताया गया है। एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि इस बारे में हेल्थ विभाग से जानकारी ली जाएगी। अगर संक्रमण को लेकर कोई खतरा हुआ, तो नोट नष्ट करने के लिए लिखा जाएगा।

Latest Videos

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5,734 (अब तक) तक पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 473 ठीक होकर घर आ गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1297, जबकि दिल्ली में 669 संक्रमित मरीज मिले हैं।

पंजाब में कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं। यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 116 हो गई है। गुरुवार को 16 नए मामले सामने आए। इनमें 10 मोहाली जिले के जवाहरपुर गांव के हैं। इस गांव में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS