
चंडीगढ़. कभी बाउंसर रहे एक शख्स की बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर कर दी। यह घटना सोमवार रात हुई। मृतक सुरजीत अभी फाइनेंस का काम करता था। मृतक का नाम अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या में सामने आया था। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या इसी से जुड़ी हो सकती है। मृतक पर 7 राउंड फायरिंग की गई। इनमें से 5 उसे लगीं। तीन गोलियां छाती, एक कनपटी और एक गर्दन में लगी। सुरजीत को गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल कराया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक का ऑफिस सेक्टर-22 में था। वो सेक्टर-38 में किराए पर रहता था। उसके एक बेटा है। सुरजीत पहले सॉलिड मैन पावर नाम से बाउंसर्स कंपनी चलाता था।
यह है घटनाक्रम..
सोमवार रात करीब 10.30 बजे सुरजीत अपनी कार से कहीं जा रहा था। जब वो डड्डूमाजरा सेक्टर-38 स्मॉल चौक पहुंचा, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया। हमलावरों ने बिना देरी किए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी वहां के एक निवासी ने पुलिस को दी। सुरजीत को ड्राइवर वाली विंडो की तरफ से गोलियां मारी गई थीं। सुरजीत का नाम मीत मर्डर में सामने आया था। हालांकि बाद में उसे इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। सुरजीत पर पहले भी हमला हो चुका था। इसकी उसने पुलिस में शिकायत भी की थी। बताते हैं कि सुरजीत और मीत एक साथ बाउंसर्स कंपनी चलाते थे। लेकिन किसी बात पर विवाद के बाद दोनों अलग-अलग हो गए थे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।