लवमैरिज में आ रहे थे कानूनी पेंच, गैंगस्टर की प्रेमिका ने चुना जेल जाने का आखिरी रास्ता

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। उसे आगे-पीछे, भूत-भविष्य कुछ भी नजर नहीं आता। दूसरा कहा जाता है कि प्यार कभी झुकता नहीं! ये दोनों ही कहावते इस लवमैरिज में देखने को मिलती हैं। एक लड़की गैंगस्टर के प्रेम में इस कदर डूबी कि उसने सारी दुनिया की नसीहतों को दरकिनार कर दिया। पढ़िए अनोखी लवस्टोरी...

पटियाला. कहते हैं कि जोड़ियां ऊपरवाला बनाकर भेजता है। किसे क्या मिले, यह नसीब की बात है! इस लवस्टोरी को देखकर भी यही कहा जाएगा। यह लवमैरिज पटियाला जिले के नाभा से जुड़ी है। यहां की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में बुधवार को एक गैंगस्टर और उसकी प्रेमिका के बीच शादी कराई गई। यह गैंगस्टर मनदीप सिंह उम्रकैद की सजा काट रहा है। प्रेमिका ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर शादी की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने 30 अक्टूबर की तारीख दी थी। माना जा रहा है कि पंजाब की किसी भी जेल में गैंगस्टर की शादी कराने का यह पहला मामला है।

3 साल पहले फोटो के संग कर ली थी प्रेमिका ने शादी
पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर मनदीप सिंह उर्फ धरू दो हत्याओं के मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहा है। उस पर अपने  ही गांव के सरपंच और उसके गनमैन की हत्या का दोष साबित हुआ था। उसे जेल में 10 साल हो चुके हैं। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पवनदीप कौर दुल्हन की जोड़ा पहनकर नाभा जेल पहुंची थी। पवनदीप के साथ उसके कुछ रिश्तेदार भी थे। पवनदीप ने 2 साल पहले मनदीप की पैराले के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उसने कहा था कि 21 दिसंबर, 2016 को उसकी शादी होनी है। लेकिन अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद पवनदीप ने मनदीप की फोटो के संग शादी कर ली थी। वो गैंगस्टर की पत्नी बनकर ससुराल में ही रह रही थी।

Latest Videos

 बुधवार को दुल्हन और उसके पक्षों को कड़ी सुरक्षा में जेल ले जाया गया। इस दौरान जेल परिसर छावनी में बदल गया था। जेल के गुरुद्वारा साहिब में दूल्हा-दुल्हन का आनंद कारज करवाया गया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे दुल्हन की विदाई हुई। हालांकि दुल्हन को अकेले ही ससुराल जाना पड़ा। इस शादी की फोटोग्राफी की इजाजत दी गई थी। उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर के पिता चमकौर सिंह की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उसका भाई गुरमीत सिंह और बहन विदेश में रहते हैं। मां रछपाल कौर अकेली रहती हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts