शादीशुदा प्रेमिका को भगाकर ले जा रहा था प्रेमी, घरवालों को पीछा करते देख फूल गए हाथ-पैर, पलटी मार गई कार

Published : Jan 22, 2020, 06:06 PM ISTUpdated : Jan 22, 2020, 06:16 PM IST
शादीशुदा प्रेमिका को भगाकर ले जा रहा था प्रेमी, घरवालों को पीछा करते देख फूल गए हाथ-पैर, पलटी मार गई कार

सार

फिरोजपुर के जलालाबाद में मंगलवार शाम 4 बजे हुई घटना। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर पहले पीटा और फिर पुलिस के हवाले किया।  

फिरोजपुर, पंजाब. अपनी शादीशुदा प्रेमिका को भागकर ले जा रहे प्रेमी के लिए यह मुलाकात अंतिम साबित हुई। प्रेमी जिस कार में प्रेमिका को बैठाकर भागा था, वो एक्सीडेंट का शिकार हो गई। नतीजा, प्रेमिका की मौत हो गई। बाद में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे जलालाबाद के पास हुई।


प्रेमिका के परिजन कर रहे थे कार का पीछा..
पुलिस के मुताबिक, प्रेमी मुख्तयार सिंह और परमजीत कौर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। परमजीत की शादी हो चुकी थी। बावजूद दोनों के बीच रिश्ता कायम था। परमजीत फाजिल्का जिले के पालीवाला गांव की रहने वाली थी। उसके परिजनों ने कई बार मुख्तयार को गांव न आने की हिदायत दी थी। लेकिन वो नहीं मानता था। मंगलवार को वो गांव पहुंचा और परमजीत को कार में बैठाकर भाग निकला। हालांकि परमजीत के परिजनों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इससे घबराकर मुख्तयार ने कार की स्पीड बढ़ा दी। अचानक पीछा कर रही कार को कट मारने के चक्कर में उसकी गाड़ी खेत में जाकर पलट गई। हादसे में परमजीत की मौत हो गई। मुख्तयार कार से उतरकर भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। बताते हैं कि प्रेमिका का शव रात 8 बजे तक खेत में पड़ा रहा। काफी देर बाद पुलिस को सूचित किया गया। कहा जा रहा है कि मुख्तयार जबर्दस्ती परमजीत को अपने साथ ले जा रहा था।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?
62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस