चालान की रकम सुनकर चक्कर खाकर गिर पड़ा बाइक वाला, लोगों ने पानी पिलाया, पीठ थपथपाई, तब आया होश

Published : Jan 04, 2020, 06:59 PM IST
चालान की रकम सुनकर चक्कर खाकर गिर पड़ा बाइक वाला, लोगों ने पानी पिलाया, पीठ थपथपाई, तब आया होश

सार

नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के बाद देशभर में हंगामे की स्थिति बन गई थी। हालांकि पूरी तरह शांति अभी भी नहीं आई है। भारी-भरकम जुर्माने को सुनकर अकसर झूमा-झटकी की खबरें सामने आती रहती हैं। यह मामला विचित्र है।

गुरदासपुर. पंजाब. पिछले साल 1 सितंबर से देशभर में नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू किया गया था। हालांकि कुछ सरकारों ने आगे-पीछे यह एक्ट अपने यहां प्रभावी किया था। इस एक्ट के लागू होने के साथ ही देशभर में हंगामा शुरू हो गया था। अभी भी जुर्माने की राशि को लेकर विवाद की खबरें आती रहती हैं। यह मामला थोड़ा विचित्र है।

10000 रुपए का जुर्माना सुनकर हुआ था हैरान...
यह हैं दलबीर सिंह। इन्हें बगैर लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र के बाइक चलाते पकड़ा गया था। इन्हें जुर्माना भरने का नोटिस दिया गया था। जब वे परिवहन कार्यालय पहुंचे, तो जुर्माने की राशि देखकर बेहोश हो गए। इन पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इतनी बड़ी रकम सुनकर दलबीर सिंह को चक्कर आ गए। वे बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। यह देखकर कुछ लोग पानी लेकर पहुंचे। उन्हें पिलाया। कुछ लोगों ने पीठ थपथपाई, तब जाकर दलबीर सिह को होश आया। दलबीर सिंह ने बताया कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि जुर्माना भर सकें। इसके साथ ही उन्होंने नाराजगी जताई कि सरकार लोगों को रोजगार क्यों नहीं देती, जिससे वे इतना बड़ा जुर्माना भर सकें।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के स्कूटर पर पति ने लगाया GPS ट्रैकर, पीछा करके जो देखा उसने उजाड़ डाला संसार-Watch
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?