चालान की रकम सुनकर चक्कर खाकर गिर पड़ा बाइक वाला, लोगों ने पानी पिलाया, पीठ थपथपाई, तब आया होश

नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के बाद देशभर में हंगामे की स्थिति बन गई थी। हालांकि पूरी तरह शांति अभी भी नहीं आई है। भारी-भरकम जुर्माने को सुनकर अकसर झूमा-झटकी की खबरें सामने आती रहती हैं। यह मामला विचित्र है।

गुरदासपुर. पंजाब. पिछले साल 1 सितंबर से देशभर में नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू किया गया था। हालांकि कुछ सरकारों ने आगे-पीछे यह एक्ट अपने यहां प्रभावी किया था। इस एक्ट के लागू होने के साथ ही देशभर में हंगामा शुरू हो गया था। अभी भी जुर्माने की राशि को लेकर विवाद की खबरें आती रहती हैं। यह मामला थोड़ा विचित्र है।

10000 रुपए का जुर्माना सुनकर हुआ था हैरान...
यह हैं दलबीर सिंह। इन्हें बगैर लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र के बाइक चलाते पकड़ा गया था। इन्हें जुर्माना भरने का नोटिस दिया गया था। जब वे परिवहन कार्यालय पहुंचे, तो जुर्माने की राशि देखकर बेहोश हो गए। इन पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इतनी बड़ी रकम सुनकर दलबीर सिंह को चक्कर आ गए। वे बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। यह देखकर कुछ लोग पानी लेकर पहुंचे। उन्हें पिलाया। कुछ लोगों ने पीठ थपथपाई, तब जाकर दलबीर सिह को होश आया। दलबीर सिंह ने बताया कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि जुर्माना भर सकें। इसके साथ ही उन्होंने नाराजगी जताई कि सरकार लोगों को रोजगार क्यों नहीं देती, जिससे वे इतना बड़ा जुर्माना भर सकें।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव