कश्मीर घाटी में इन दिनों बर्फ से लदी पहाड़ियों पर जवानों को सुरक्षा करना अपनी जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बर्फीले तूफान के चलते 4 जवान शहीद हो गए।
गुरदासपुर (पंजाब), कश्मीर घाटी में इन दिनों बर्फ से लदी पहाड़ियों पर जवानों को सुरक्षा करना अपनी जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बर्फीले तूफान के चलते 4 जवान शहीद हो गए। उन्हीं में से एक हैं पंजाब के सिपाही रंजीत सिंह सलारिया।
बेटी का चेहरा देखे बिना शहीद हो गया जवान
दरअसल, दुखद घटना मंगलावार को कश्मीर घाटी में हुई है। इस हादसे के शिकार हुए हैं, गुरदासपुर के गांव सिद्धपुर नवां पिंड के रहने वाले 26 वर्षीय सिपाही रंजीत सिंह। जिनके घर एक महीने पहले यानी दिंसबर में एक 'नन्ही परी' आई थी। लेकिन किस्मत तो देखो रंजीत अपनी इस बेटी का चेहरा देखे बिना ही शहीद हो गए।
शहीद की एक साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि शहीद रंजीत सिंह जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल-उरी सेक्टर में तैनात थे। रंजीत की शहादत पर गांव में मातम का माहौल है। जैसे ही पिता हरबंस ने बेटे की शहीद होने की खबर टीवी पर सुनी तो वह सुनते हे बेसुध हो गए। सिपाही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह सभी बार-बार यही बोल रहे हैं कि एक साल पहले ही तो उसकी शादी हुई थी। वह बहू को अकेला छोड़कर चला गया।