एक महीने पहले घर आई थी 'नन्ही परी', पत्नी से वादा किया बेटी को देखने जल्द आऊंगा...आ गई शहादत की खबर

Published : Jan 15, 2020, 05:14 PM IST
एक महीने पहले घर आई थी 'नन्ही परी', पत्नी से वादा किया बेटी को देखने जल्द आऊंगा...आ गई शहादत की खबर

सार

कश्मीर घाटी में इन दिनों बर्फ से लदी पहाड़ियों पर जवानों को सुरक्षा करना अपनी जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बर्फीले तूफान के चलते 4 जवान शहीद हो गए। 

 गुरदासपुर (पंजाब), कश्मीर घाटी में इन दिनों बर्फ से लदी पहाड़ियों पर जवानों को सुरक्षा करना अपनी जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बर्फीले तूफान के चलते 4 जवान शहीद हो गए। उन्हीं में से एक हैं पंजाब के सिपाही रंजीत सिंह सलारिया।

बेटी का चेहरा देखे बिना शहीद हो गया जवान
दरअसल, दुखद घटना मंगलावार को कश्मीर घाटी में हुई है। इस हादसे के शिकार हुए हैं, गुरदासपुर के गांव स‍िद्धपुर नवां प‍िंड के रहने वाले 26 वर्षीय सिपाही रंजीत सिंह। जिनके घर एक महीने पहले यानी दिंसबर में एक  'नन्ही परी' आई थी। लेकिन किस्मत तो देखो रंजीत अपनी इस बेटी का चेहरा देखे बिना ही शहीद हो गए।

शहीद की एक साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि शहीद रंजीत सिंह जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछ‍िल-उरी सेक्टर में तैनात थे। रंजीत की शहादत पर गांव में मातम का माहौल है। जैसे ही पिता हरबंस ने बेटे की शहीद होने की खबर टीवी पर सुनी तो वह सुनते हे बेसुध हो गए। सिपाही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह सभी बार-बार यही बोल रहे हैं कि एक साल पहले ही तो उसकी शादी हुई थी। वह बहू को अकेला छोड़कर चला गया।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी