पंजाब में खनन माफियाओं से आर-पार की जंग, मंत्री हरजोत बैंस बोले- राजस्व अब सरकार को जाएगा, मजबूत नीति बना रहे

बैंस ने कहा कि खनन से होने वाला राजस्व माफियाओं के बजाय सीधे पंजाब सरकार को जाएगा। इससे सरकार का खजाना भी भरेगा और माफियाओं की कमर टूटेगी। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पंजाब में या तो मैं मंत्री पद पर रहूंगा या खनन माफिया रहेगा। 

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में अवैध खनन बड़ा मुद्दा बना रहा। इस मसले पर आम आदमी पार्टी ने लगातार कांग्रेस की घेराबंदी की और माफियाओं से साठगंाठ के आरोप लगाए। अब प्रदेश में आप सरकार आई तो अवैध रेत खनन पर नकेल कसे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भगवंत मान सरकार में खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम पंजाब में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए खनन नीतियों पर काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र में नई तकनीकों को लागू किया जाएगा। 

बैंस ने कहा कि खनन से होने वाला राजस्व माफियाओं के बजाय सीधे पंजाब सरकार को जाएगा। इससे सरकार का खजाना भी भरेगा और माफियाओं की कमर टूटेगी। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पंजाब में या तो मैं मंत्री पद पर रहूंगा या खनन माफिया रहेगा। खनन को लेकर छह माह में मजबूत नीति बनेगी। वर्तमान और पूर्व अधिकारियों, पत्रकारों, आरटीआई कार्यकर्ताओं, भू-विज्ञान विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। अगले तीन-चार दिन में निश्चित तौर पर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: चन्नी के भतीजे हनी की डिजिटल डायरी खोलेगी बड़े राज, ED खंगाल रही 18 लाख पन्ने, फिर रिमांड मांगेगी

जेल में किसी कैदी से विशेष व्यवहार नहीं किया जाएगा
बैंस ने जेल नियमों को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि 3 महीने में पंजाब की जेलों को सैनिटाइज किया जाएगा। किसी भी कैदी से विशेष व्यवहार नहीं किया जाएगा। जेलों के अंदर फोन और ड्रग्स का इस्तेमाल बंद रहेगा। बता दें कि बैंस पंजाब सरकार की कैबिनेट में सबसे कम उम्र (31 साल) के मंत्री हैं। वे खनन, पर्यटन, सांस्कृतिक मामले, जेल, कानून और संसदीय कार्य मामलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।  

यह भी पढ़ें-  CM चन्नी का भतीजा हनी अब 11 फरवरी तक ED की हिरासत में, कोर्ट ने पूछा था- जब सब कबूल लिया तो आगे रिमांड क्यों?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts