
चंडीगढ़. बारिश के शुरू होते ही जगह-जगह सांप निकलने की घटनाएं सामने आने लगती हैं। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ सिटी से आया, जहां एक सांप बेड पर बिस्तर के तकिया के नीचे छिपकर बैठा था। जैसे परिवार के लोग सोने के लिए गए तो उनको सिरहाने के नीचे कुछ हलचल महसूच हुई। फिर उन्होंने उसको हटाकर देखा तो वह सन्न रह गए और चीखने लगे।
5 फीट के सांप को देखते ही चीखने लगे घरवाले
दरअसल, यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जहां पांच फीट लंबा सांप बिस्तर पर तकिया के नीचे छिपकर बैठा हुआ था। परिवार के लोग उसको देखते ही चीखने-चिल्लाने लगे,वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना सपेरे को दी।
आधा बेड के अंदर तो आधा था बाहर
खबर मिलते ही सपेरा मौके पर पहुंचा और सिरहाने को हटाकर सांप को निकालने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह बेड के अंदर चला गया। जहां वह आधा बाहार तो आधा बेड के अंदर था। सपेरे ने उसके पिछले हिस्से को पकड़कर उसे एक डिब्बे में बंद कर दिया।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।