एक बार फिर मिले हनीप्रीत और रामरहीम, 20 मिनट तक शीशे में एक दूसरे को देखते रहे

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने सोमवार को दोबारा बाबा से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकत और बातचीत हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2019 7:24 AM IST / Updated: Dec 24 2019, 12:58 PM IST

पंचकुला (चंडीगढ़). डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने सोमवार को दोबारा बाबा से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकत और बातचीत हुई। बता दें कि इससे पहले इससे पहले हनीप्रीत 9 दिसंबर को मिलने के लिए पहुंची थी।

दोनों सिर्फ शीशे में एक-दूसरे को देख सकते थे 
जानकारी के मुताबिक, हनीप्रीत दोपहर 2:30 बजे बाबा से मिलने के लिए जेल पहुंची थी। हनीप्रीत के साथ उसके वकील राजेंद्र सिंह और संदीप कामरा के अलावा डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन शोभा गोरा भी साथ थी दोनों की मुलाकात जेल मैनुअल के हिसाब से कराई गई। दोनों शीशे में एक-दूसरे को देख सकते थे। इंटरकॉम से सभी ने करीब 20 मिनट तक बात की।

डेढ़ महीना पहले जेल से बाहर आई है हनीप्रीत
बता दें कि हनीप्रीत 6 नवंबर को अंबाला जेल से रिहा किया गया था। इसके बाद वह करीब एक सप्ताह बाद पहली बार सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बाबा शाह मस्ताना बलुचिस्तानी का 128वां जन्मदिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। राम रहीम के जेल जाने के बाद सिरसा में यह सबसे बड़े समारोह का आयोजन रखा गया था।

दो साल से जेल में बंद थी हनीप्रीत
हनीप्रीत अक्टूबर 2017 से अंबाला जेल में बंद थी। पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था। हिंसा के बाद से पुलिस हनीप्रीत को ढूंढ रही थी, लेकिन वह 38 दिनों बाद गिरफ्तार की जा सकी। गुरमीत राम रहीम चौधरी को पंचकूला कोर्ट ने 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद 25 अगस्त को पंचकूला समेत अन्य जगहों में हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। इसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी। 

Share this article
click me!