
जालंधर. आंसू खुशी और गम दोनों का पर्याय हैं। कभी किसी को रोते देखकर हमारी हंसी छूट जाती है, तो कभी उसकी आंखों से आंसू झरते देख, हम भी इमोशनल हो जाते हैं। इस शख्स को देखकर ऐसा ही हुआ। यह हैं नीटू शटरांवाला। ये लोकसभा चुनाव में जालंधर से निर्दलीय खड़े हुए थे। इन्हें सिर्फ 5 वोट मिले थे, जबकि इनके खुद के परिवार में 9 वोटर थे। यह पता चलते ही नीटू फूट-फूटकर रो पड़े थे। तब इनकी हालत देखकर लोगों की हंसी छूट गई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लेकिन आज इनका रोना देखकर बाकी लोगों की आंखें भी भींग उठीं।
बेटी की मौत का सदमा
सोमवार को नीटू की बेटी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई। 9 साल की साक्षी लब्बू राम दोआबा स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा थी। वो सोमवार सुबह स्कूल से अपने भाई के साथ ऑटो में बैठकर घर आ रही थी। श्रीदेवी तालाब मंदिर के पास सड़क पर गड्ढे देखकर ऑटोवाले ने जोरदार ब्रेक मार दिए। इससे साक्षी ऑटो से सड़क पर जा गिरी। इसी बीच सामने से आ रही एक कार उसके ऊपर से निकल गई। घायल साक्षी को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अपनी मासूम बेटी की मौत का सदमा एक पिता बर्दाश्त नहीं कर सका। वो फूट-फूटकर रो पड़ा। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लेकिन इस बार जिसने भी यह वीडियो देखा, वो खुद के आंसू नहीं रोक सका।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।