सिर्फ 5 वोट मिलने पर फूट-फूटकर रोया था यह नेता, तब लोग हंसे थे

कहते हैं आंसू हंसी-खुशी दोनों की गवाही देते हैं। इस शख्स का नाम नीटू शटरांवाला है। नीटू पंजाब के जालंधर से बतौर निर्दलीय लोकसभा का इलेक्शन लड़े थे। इन्हें सिर्फ 5 वोट मिले थे। यह जानकर वे फूट-फूटकर रोए थे। तब इनके आंसू देखकर लोगों की हंसी छूट गई थी। लेकिन आज यह नेता जब रोया, तो देखने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। जानिए पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2019 8:30 AM IST

जालंधर. आंसू खुशी और गम दोनों का पर्याय हैं। कभी किसी को रोते देखकर हमारी हंसी छूट जाती है, तो कभी उसकी आंखों से आंसू झरते देख, हम भी इमोशनल हो जाते हैं। इस शख्स को देखकर ऐसा ही हुआ। यह हैं नीटू शटरांवाला। ये लोकसभा चुनाव में जालंधर से निर्दलीय खड़े हुए थे। इन्हें सिर्फ 5 वोट मिले थे, जबकि इनके खुद के परिवार में 9 वोटर थे। यह पता चलते ही नीटू फूट-फूटकर रो पड़े थे। तब इनकी हालत देखकर लोगों की हंसी छूट गई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लेकिन आज इनका रोना देखकर बाकी लोगों की आंखें भी भींग उठीं।

Latest Videos

बेटी की मौत का सदमा
सोमवार को नीटू की बेटी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई।  9 साल की साक्षी लब्बू राम दोआबा स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा थी। वो सोमवार सुबह स्कूल से अपने भाई के साथ ऑटो में बैठकर घर आ रही थी। श्रीदेवी तालाब मंदिर के पास सड़क पर गड्ढे देखकर ऑटोवाले ने जोरदार ब्रेक मार दिए। इससे साक्षी ऑटो से सड़क पर जा गिरी। इसी बीच सामने से आ रही एक कार उसके ऊपर से निकल गई। घायल साक्षी को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अपनी मासूम बेटी की मौत का सदमा एक पिता बर्दाश्त नहीं कर सका। वो फूट-फूटकर रो पड़ा। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लेकिन इस बार जिसने भी यह वीडियो देखा, वो खुद के आंसू नहीं रोक सका।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi