अपनी ही बेटी की जेठानी बन गई सगी मां, हटके है सास और 15 साल छोटे दामाद की लव स्टोरी

Published : Oct 15, 2019, 04:52 PM ISTUpdated : Oct 15, 2019, 05:02 PM IST
अपनी ही बेटी की जेठानी बन गई सगी मां, हटके है सास और 15 साल छोटे दामाद की लव स्टोरी

सार

एक दिलचस्प लव स्टोरी पंजाब से सामने आई है। जहां एक महिला अपनी सगी बेटी के पति के बड़े भाई यानि जेठ को दिल दे बैठी। फिर दोनों ने शादी कर ली। अब मां-बेटी रिस्ते में देवरानी-जेठानी बन गई हैं। लेकिन महिला के परिजनों को यह रिस्ता पसंद नहीं आ रहा है।

पठानकोट (पंजाब). सोशल मीडिया के युग में कब किससे कहां प्यार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही एक दिलचस्प और कुछ हटके लव स्टोरी पंजाब से सामने आई है। जहां एक मां ने सारे रिस्ते-नातों को पीछे छोड़कर अपनी सगी बेटी के जेठ से प्यार हो गया और उससे शादी कर ली। अब रिस्ते में मां-बेटी देवरानी-जेठानी कहलाने लगी। वहीं इसी रिस्ते में बड़ा भाई छोटे भाई का ससुर बन गया है।

प्यार में तोड़ दिए सारे रिश्ते-नाते
दरअसल, ये रोचक मामला पंजाब के पठानकोट का है, जो पिछले महीने सामने आया था। जहां 37 साल की महिला को अपने दामाद के बड़े भाई यानि अपने से 15 साल छोटे युवक से प्यार हो गया। वह धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे। वह दोनों पति-पत्नी की तरह जिंदगी भर साथ रहना चाहते थे। फिर क्या था उन्होंने पिछले महीने  2 अक्टूबर के दिन सारे रिश्ते-नातों की परंपरा को तोड़ते हुए एक मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली।

चर्चा में ऐसे सामने आया ये मामला
मामले का खुलासा सोमवार को पठानकोट में हुआ है। जब दोनों शादी करके एक-दूसर के साथ रहने लगे तो महिला के परजनों ने यह रिस्ता नामजूंर कर दिया। बस इसी वजह से युवती अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए जिला कोर्ट में जज के पास पहुंची थी।

बेटी ने भी 6 महीने पहले की थी लव मैरिज
6 महीने पहले महिला की 19 साल की बेटी ने गुरुदासपुर के 21 से युवक के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में जाकर परिवार वालों से प्रोटेक्शन हासिल किया था। इसी बीच 37 वर्षीय मां का दिल बेटी के 22 वर्षीय जेठ पर आ गया। फिर बेटी का जेठ आए-दिन बहाना बनाकर महिला से मिलने आ गए।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप
पंजाब में दर्दनाक हादसा: पत्नी-2 बेटियों का मर्डर कर शख्स ने किया सुसाइड