अपनी ही बेटी की जेठानी बन गई सगी मां, हटके है सास और 15 साल छोटे दामाद की लव स्टोरी

एक दिलचस्प लव स्टोरी पंजाब से सामने आई है। जहां एक महिला अपनी सगी बेटी के पति के बड़े भाई यानि जेठ को दिल दे बैठी। फिर दोनों ने शादी कर ली। अब मां-बेटी रिस्ते में देवरानी-जेठानी बन गई हैं। लेकिन महिला के परिजनों को यह रिस्ता पसंद नहीं आ रहा है।

पठानकोट (पंजाब). सोशल मीडिया के युग में कब किससे कहां प्यार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही एक दिलचस्प और कुछ हटके लव स्टोरी पंजाब से सामने आई है। जहां एक मां ने सारे रिस्ते-नातों को पीछे छोड़कर अपनी सगी बेटी के जेठ से प्यार हो गया और उससे शादी कर ली। अब रिस्ते में मां-बेटी देवरानी-जेठानी कहलाने लगी। वहीं इसी रिस्ते में बड़ा भाई छोटे भाई का ससुर बन गया है।

प्यार में तोड़ दिए सारे रिश्ते-नाते
दरअसल, ये रोचक मामला पंजाब के पठानकोट का है, जो पिछले महीने सामने आया था। जहां 37 साल की महिला को अपने दामाद के बड़े भाई यानि अपने से 15 साल छोटे युवक से प्यार हो गया। वह धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे। वह दोनों पति-पत्नी की तरह जिंदगी भर साथ रहना चाहते थे। फिर क्या था उन्होंने पिछले महीने  2 अक्टूबर के दिन सारे रिश्ते-नातों की परंपरा को तोड़ते हुए एक मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली।

Latest Videos

चर्चा में ऐसे सामने आया ये मामला
मामले का खुलासा सोमवार को पठानकोट में हुआ है। जब दोनों शादी करके एक-दूसर के साथ रहने लगे तो महिला के परजनों ने यह रिस्ता नामजूंर कर दिया। बस इसी वजह से युवती अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए जिला कोर्ट में जज के पास पहुंची थी।

बेटी ने भी 6 महीने पहले की थी लव मैरिज
6 महीने पहले महिला की 19 साल की बेटी ने गुरुदासपुर के 21 से युवक के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में जाकर परिवार वालों से प्रोटेक्शन हासिल किया था। इसी बीच 37 वर्षीय मां का दिल बेटी के 22 वर्षीय जेठ पर आ गया। फिर बेटी का जेठ आए-दिन बहाना बनाकर महिला से मिलने आ गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।