कपूरथला में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गैंग का पर्दाफाश, पकड़े गए कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व डीएसपी

 पंजाब के कपूरथला जिले के गांव काला सिघिया में लुधियाना से आई STF की टीम ने कबड्डी प्रमोटर रंजीत सिंह के घर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री मिली है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 6:22 PM IST

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला जिले के गांव काला सिघिया में लुधियाना से आई STF की टीम ने कबड्डी प्रमोटर रंजीत सिंह के घर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री मिली है। एसटीएफ टीम की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में एक व्यक्ति पर सदर थाना पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है।

कपूरथला के गांव काला सिघिया में एक कबड्डी खिलाड़ी के घर 20 अधिकारियों और कर्मियों की एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर तलाशी ली। एसटीएफ टीम को एडीजीपी हरप्रीत सिंह लीड कर रहे थे। मुख्य आरोपी रंजीत सिंह जीता (जो कबड्डी प्रमोटर है) को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया यह भी जा रहा है कि एक पूर्व डीएसपी विमलकांत को भी एसटीएफ टीम ने हिरासत में लिया है।  

Latest Videos

रंजीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ के बाद ही एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि रंजीत कपूरथला में आलीशान जिंदगी जी रहा है। उसके पुलिस के साथ अच्छे संबंध भी रहे हैं। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि वह पुलिस की सुरक्षा में ड्रग्स सप्लाई करता था। रंजीत के घर से 100 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है। इसके साथ ही उसकी कई गाड़ियां भी टीम ने जब्त की है। रंजीत के संपर्क में अमेरिका में रहने वाला गुरजंट सिंह तथा कनाडा का कबड्डी प्लेयर देवेंद्र सिंह भी है। 

विदेश भागने की कोशिश कर रहा था रंजीत 
रंजीत के खिलाफ पुलिस ने इसी सप्ताह एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद रंजीत विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। उसकी इस कोशिश को नाकाम करते हुए एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने एक थानेदार को भी हिरासत में लिया है। उसके पास से तीन लाख रुपए और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। 

एसटीएफ ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। पंजाब में चुनाव को लेकर इन दिनों नशा तस्करों पर रोक लगाने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसी क्रम में एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में कई और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें

पंजाब चुनाव: सिद्धू की बेटी राबिया का इमोशनल कार्ड, कहा- ‘जब तक पापा नहीं जीतते, शादी नहीं करूंगी’

7 साल की बच्ची रेप के दोषी को सजा-ए-मौत, 10 महीने में फैसला, मासूम के साथ हुई थी निर्भयाकांड जैसी घटना

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर