कपूरथला में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गैंग का पर्दाफाश, पकड़े गए कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व डीएसपी

Published : Feb 10, 2022, 11:52 PM IST
कपूरथला में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गैंग का पर्दाफाश, पकड़े गए कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व डीएसपी

सार

 पंजाब के कपूरथला जिले के गांव काला सिघिया में लुधियाना से आई STF की टीम ने कबड्डी प्रमोटर रंजीत सिंह के घर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री मिली है। 

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला जिले के गांव काला सिघिया में लुधियाना से आई STF की टीम ने कबड्डी प्रमोटर रंजीत सिंह के घर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री मिली है। एसटीएफ टीम की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में एक व्यक्ति पर सदर थाना पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है।

कपूरथला के गांव काला सिघिया में एक कबड्डी खिलाड़ी के घर 20 अधिकारियों और कर्मियों की एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर तलाशी ली। एसटीएफ टीम को एडीजीपी हरप्रीत सिंह लीड कर रहे थे। मुख्य आरोपी रंजीत सिंह जीता (जो कबड्डी प्रमोटर है) को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया यह भी जा रहा है कि एक पूर्व डीएसपी विमलकांत को भी एसटीएफ टीम ने हिरासत में लिया है।  

रंजीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ के बाद ही एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि रंजीत कपूरथला में आलीशान जिंदगी जी रहा है। उसके पुलिस के साथ अच्छे संबंध भी रहे हैं। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि वह पुलिस की सुरक्षा में ड्रग्स सप्लाई करता था। रंजीत के घर से 100 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है। इसके साथ ही उसकी कई गाड़ियां भी टीम ने जब्त की है। रंजीत के संपर्क में अमेरिका में रहने वाला गुरजंट सिंह तथा कनाडा का कबड्डी प्लेयर देवेंद्र सिंह भी है। 

विदेश भागने की कोशिश कर रहा था रंजीत 
रंजीत के खिलाफ पुलिस ने इसी सप्ताह एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद रंजीत विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। उसकी इस कोशिश को नाकाम करते हुए एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने एक थानेदार को भी हिरासत में लिया है। उसके पास से तीन लाख रुपए और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। 

एसटीएफ ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। पंजाब में चुनाव को लेकर इन दिनों नशा तस्करों पर रोक लगाने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसी क्रम में एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में कई और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें

पंजाब चुनाव: सिद्धू की बेटी राबिया का इमोशनल कार्ड, कहा- ‘जब तक पापा नहीं जीतते, शादी नहीं करूंगी’

7 साल की बच्ची रेप के दोषी को सजा-ए-मौत, 10 महीने में फैसला, मासूम के साथ हुई थी निर्भयाकांड जैसी घटना

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?