स्टेडियम में दर्शकों के बीच अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर को मारी 10 गोली, ऑन द स्पॉट मौत

Published : Mar 15, 2022, 02:06 AM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 09:45 AM IST
स्टेडियम में दर्शकों के बीच अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर को मारी 10 गोली, ऑन द स्पॉट मौत

सार

जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी शाहकोट के नंगल अंबियान गांव से आते है। लेकिन वह काफी दिनों पहले ही इंग्लैंड में बस गए थे। वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं। वह गांव में हर साल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करते आ रहे थे।  

नई दिल्ली। पंजाब में दिनदहाड़े एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर (International Kabaddi Player) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जालंधर में सोमवार को एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबियन (Sandeep Singh Nangal Ambian) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह 40 वर्ष के थे। संदीप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

8 से 10 गोलियां मारी गई...

पुलिस ने कहा कि जब संदीप नकोदर के मल्लियां खुर्द गांव में टूर्नामेंट आयोजित किए थे। वह टूर्नामेंट स्थल (Tornament stadium) से बाहर आए तो पहले से ही घात लगाए लोगों ने हमला बोल दिया। पहले से ही वहां मौजूद चार लोगों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। चार-चार लोगों के की एक साथ फायरिंग से संदीप वहीं जमीन पर गिर गए। पुलिस को आशंका है कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से 10 गोलियां मारी गईं।

हत्याकांड का वीडियो वायरल

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर संदीप की हत्या के दौरान लिया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। संदीप को जहां गोली मारी गई है, वहां वह कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किए थे। टूर्नामेंट के दौरान ही उनको गोली मारी गई है। टूर्नामेंट स्थल पर सैकड़ों लोग मौजूद हैं। वीडियो में कुछ लोग पेड़ों के बीच खड़े किसी पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गोलियों की आवाज, भगदड़ आदि साफ सुनी जा सकती है। हालांकि, एशियानेट इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 

ब्रिटेन में बस चुके हैं संदीप, आयोजित करते हैं टूर्नामेंट

जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह (Lakhwinder Singh) ने कहा कि खिलाड़ी शाहकोट के नंगल अंबियान गांव (Nangal Ambian Village) से आते है। लेकिन वह काफी दिनों पहले ही इंग्लैंड में बस गए थे। वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं। वह गांव में हर साल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करते आ रहे थे।

यह भी पढ़ें:

OMG...9 जिंदा सांपों और सींग वाली 43 छिपकलियों को पैंट के अंदर रखकर घूम रहा था यह शख्स

हॉलीवुड की नई फिल्म Uncharted को वियतनाम ने किया बैन, एक्शन एडवेंचर वाली फिल्म की इस सीन पर है आपत्ति

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?