कांप गया दिल: 5 दिन बाद थी जिस बेटी की शादी, दुल्हन बनने से पहले वो माता-पिता के साथ छोड़ गई दुनिया

यह दुखद घटना नवांशहर जिले के मल्लपुर गांव में सामने आई है। जहां यमना देवी नाम की लड़की ने अपने पिता जीत राम और मां के साथ मिलकर यह कदम उठाया। मृतक जीत राम की 7 बेटियां और 1 बेटा था, जिनमें से 6 बेटियों का विवाह पहले ही हो चुका है, जबकि बेटे की कुछ साल पहले हादसे में मौत हो चुकी है।

नवांशहर. पंजाब से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां लड़की ने अपनी शादी से महज पांच दिन पहले खुदखुशी कर ली। हैरानी की बात यह है कि बेटी के साथ उसके माता-पिता ने भी आत्महत्या की। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि तीनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जिंदगी खत्म कर ली।

शादी वाले घर छा गया मातम
दरअसल, यह दुखद घटना नवांशहर जिले के मल्लपुर गांव में सामने आई है। जहां यमना देवी नाम की लड़की ने अपने पिता जीत राम और मां के साथ मिलकर यह कदम उठाया। मृतक जीत राम की 7 बेटियां और 1 बेटा था, जिनमें से 6 बेटियों का विवाह पहले ही हो चुका है, जबकि बेटे की कुछ साल पहले हादसे में मौत हो चुकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

चल रहीं थी शादी की तैयारी..आने वाले थे मेहमान
बता दें कि मृतक जीत राम की छोटी बेटी यमना देवी की 10 जनवरी को शादी तय थी। जिसकी यारियां चल रही थीं। यहां तक कि कार्ड्स भी छप चुके थे और मेहमानों का आना भी शुरू हो गया था। लेकिन 5 दिन पहले ही बेटी माता-पिता के साथ इस दुनिया को छोड़कर चली गई।

माता-पिता के बीच में मरी पड़ी थी बेटी
पड़ोसियों ने बताया कि जब वह यमना के घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में हमें कुछ अनहोनी की अशंका हुई और आसपाल के लोगों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद घर का मेन गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बेड पर तीनों के शव पड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज