प्रतिमा अपवित्र मामला: काली माता मंदिर पहुंचे भगवंत मान के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

Published : Jan 26, 2022, 07:03 AM ISTUpdated : Jan 26, 2022, 10:53 AM IST
प्रतिमा अपवित्र मामला: काली माता मंदिर पहुंचे भगवंत मान के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

सार

काली माता मंदिर में एक युवक द्वारा प्रतिमा अपवित्र करने के मामले में हिंदू संगठनों ने रोष मार्च निकाला। आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान मंदिर पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। 

पटियाला। काली माता मंदिर में एक युवक ने प्रतिमा को अपवित्र करने की कोशिश की थी। इसके विरोध में मंगलवार को पटियाला शहर बंद कर हिंदू संगठनों ने रोष मार्च निकाला। चेतावनी दी कि यदि जल्द मामले की तह तक पुलिस की जांच टीम नहीं पहुंची तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। पंजाब भर के हिंदू संगठनों ने घटना का विरोध किया। दूसरी ओर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान मंदिर पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। 

जैसे ही वह मंदिर के पास पहुंचे हिंदू संगठनों ने उसका जम कर विरोध किया। महाकाली तख्त पटियाला के सदस्य संदीप शर्मा ने बताया कि आप नेता यहां अपनी राजनीति चमकाने के लिए आए हैं। इसलिए वह उनका विरोध कर रहे हैं। यह राजनीतिक मामला नहीं है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत हुई है। इसका मतलब यह नहीं कि कोई नेता उनके रोष पर अपनी राजनीति चमकाए। 

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर ही है। भगवंत मान इसलिए अब यहां आए हैं ताकि हिंदू वोट हासिल कर सकें, लेकिन पंजाब के हिंदू मतदाता उनकी मंशा समझते हैं। इसलिए किसी भी तरह से उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। 

"

लिपापोती कर रही पुलिस
लोगों को गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि पुलिस मामले को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। इनका कहना है कि पूरे मामले पर लिपापोती हो रही है। पटियाला निवासी सतीश कुमार ने बताया कि वह भगवंत मान का इसलिए विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनके प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी का एक भी व्यक्ति नहीं आया। उन्हें डर है यदि वह रोष मार्च में आए तो दूसरे समुदाय के लोग नाराज हो जाएंगे। उन्हें हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से कोई मतलब नहीं है। बस वोट चाहिए। 

हालांकि भगवंत मान ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वह इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं। किसी को भी यह हक नहीं है कि वह किसी दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। हम सभी को एकजुट होकर इस तरह की साजिश का जवाब देना होगा।

 

ये भी पढ़ें

Punjab Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 23 उम्मीदवारों की लिस्ट, नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे को मिला टिकट

Punjab Polls 2022: बसपा ने 6 सीटों पर और उम्मीदवार घोषित किए, इस बार शिअद के साथ गठबंधन

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन