सतलुज दरिया के दो टापूओं से 47 हजार लीटर लाहन और 317 बोतल अवैध शराब बरामद

पंजाब के मोगा में पुलिस ने सतलुज दरिया के दो टापूओं से 317 बोतलें अवैध शराब के अलावा 47,000 लीटर देसी लाहन व सात ड्रम और चार पतीले बरामद किए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 9:41 PM IST

मोगा। अवैध शराब के खिलाफ चुनाव आयोग (Election commission) की सख्ती के बाद पंजाब में लगातार अवैध शराब और ड्रग्स बरामद हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब सतलुज दरिया के दो टापूओं से 317 बोतलें अवैध शराब के अलावा 47,000 लीटर देसी लाहन व सात ड्रम, चार पतीले बरामद हुए। पुलिस टीम को आता देख दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। जिले में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अवैध शराब के मामलों में  86 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

थाना धर्मकोट के इंस्पेक्टर जसवरिंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को जानकारी मिली कि दरिया के पास टापू पर देसी शराब बनाई जा रही है। पुलिस ने जब रेड की तो अवैध शराब की 117 बोतलें, 23000 लीटर देसी लाहन, तीन ड्रम व दो पतीले बरामद हुए। आरोपी सुखा सिंह निवासी गटीजटां पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। 

Latest Videos

दूसरे मामले में पुलिस ने गांव गति जटा स्थित सतलुज दरिया किनारे से भारी मात्रा में शराब जब्त किया। पुलिस को खबर मिली कि शराब तस्कर बुग्गी सिंह ने दरिया किनारे भारी मात्रा में कच्ची शराब दबा कर रखी है। पुलिस ने मौके पर जाकर अवैध शराब की 200 बोतलें, 24000 लीटर लाहन, चार ड्रम, दो पतीले, एक ट्यूब और एक लक्कड़ की कश्ती बरामद की। आरोपी बुग्गी सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

अवैध शराब के खिलाफ चल रहा अभियान
पुलिस ने अभी तक 3514 बोतलें अवैध शराब, 60800 लीटर लाहन, चार भट्टी, 7 ड्रम, 4 पतीले, एक ट्यूब और एक नाव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने शराब मामलों में पिछले दिनों में 86 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस कप्तान चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि सतलुज नदी के मंड क्षेत्र गट्टी जट्टा के साथ क्षेत्र में ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ चेकिंग की गई। 150 पुलिस कर्मियों और सीमा सुरक्षा बल (अर्ध सैन्य बल) के साथ लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। किसी भी हालत में अवैध नशे पर लगाम कसी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें

पंजाब के अमृतसर का पातालपुरी गांवःयहां 70% लोग पाकिस्तानी, कहते हैं- सीना चीरकर देख लो, हम दिल से भारतीय

पंजाब में चुनाव से पहले पाकिस्तानी ड्रोन से अमृतसर में फेंके दो बॉक्स, हथियार-ड्रग्स की संभावना, जानें मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें