पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने सलमान खान की रेकी की थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब के आपराधिक गिरोह की मदद कर रही है। पाकिस्तान की साजिश है कि अपराधियों का इस्तेमाल कर राज्य में अशांति फैलाई जाए।
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने फिल्म एक्टर सलमान खान की हत्या के लिए रेकी की थी। पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के शूटर दीपक मुंडी और उसके दो साथियों कपिल पंडित व राजेंदर को नेपाल से गिरफ्तार किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अपराधियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मदद मिली। आईएसआई पंजाब के आपराधिक गिरोह का इस्तेमाल राज्य में अशांति फैलाने के लिए कर रही है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान कपिल ने जानकारी दी है कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे सलमान खान की रेकी का काम दिया था।
लॉरेंस गैंग के टारगेट पर हैं सलमान खान
गौरव यादव ने कहा कि नेपाल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उनसे पूछताछ की जाएगी। कपिल पंडित ने कहा है कि सलमान खान लॉरेंस गैंग के टारगेट पर हैं। कपिल ने कहा है कि वह संतोष यादव और सचिन बिश्नोई के साथ मुंबई गया था और रेकी की थी।
पंजाब में बढ़ गए आपराधिक गिरोह के फूट सोल्जर
डीजीपी ने कहा कि चिंता की बात है कि पंजाब में आपराधिक गिरोह के फूट सोल्जर बढ़ गए हैं। आरपीजी अटैक में यह बात सामने आई कि वारदात को दीपक और दिव्यांशू नाम के दो नॉन पंजाबी अपराधियों ने अंजाम दिया था। उन्होंने पैसे के लिए यह किया था। पैसे के लिए और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले अपराधियों की संख्या बढ़ी है।
गौरव यादव ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अलगाववाद कम हुआ है। पाकिस्तान की ओर से राज्य में अशांति फैलाने के लिए कोशिश हो रही है। आरडीएक्स भेजे जा रहे हैं। ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की ओर से हथियार और विस्फोटक भेजे गए। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के अलर्ट रहने से हथियारों की बरामदगी बढ़ी है। बहुत से ड्रोन को मार गिराया गया है। पंजाब के आपराधिक गिरोह का नेटवर्क दूसरे राज्यों में फैल रहा है।