लवमैरिज के बाद जिंदगी ठीक से सेटल भी नहीं हो पाई थी कि सड़क हादसे में प्रेमी की मौत

हंसती-खेलती जिंदगी में कैसे दु:खद मोड़ आ जाता है, यह घटना यही बताती है। इस शख्स ने लंबे प्रेम प्रसंग के बाद 17 दिन पहले ही लवमैरिज की थी। शादी के बाद वो अपनी नई जिंदगी सेटल करने में लगा था। अचानक एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। इस खबर से प्रेमिका टूट गई है। प्रेमी कोई सामान लेने बाइक से निकला था। उसकी लाश एक खेत में पड़ी मिली। आशंका है कि कोई अज्ञात गाड़ी उसे टक्कर मारकर चली गई।

गुरदासपुर, पंजाब. कहते हैं कि जिंदगी और मौत के बीच कोई फासला नहीं होता। मौत कहीं भी और किसी वक्त भी आ सकती है। इस युवक के साथ भी यही हुआ। हंसती-खेलती जिंदगी में कैसे दु:खद मोड़ आ जाता है, यह घटना यही बताती है। इस शख्स ने लंबे प्रेम प्रसंग के बाद 17 दिन पहले ही लवमैरिज(love marriage) की थी। शादी के बाद वो अपनी नई जिंदगी सेटल करने में लगा था। अचानक एक सड़क हादसे(road accident) में उसकी मौत हो गई। इस खबर से प्रेमिका टूट गई है।


युवका शव गुरदासपुर से कुछ किमी दूर मंगलसेन गांव में सड़क किनारे एक खेत में पड़ा मिला। जोढ़ा छत्रां चौकी के इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि सतनाक कुमार पुत्र हंसराज पूरोवाल ब्राह्मण गांव में रहता था। वो गुरुवार रात मोटरसाइकिल से कुछ सामान लेने निकला था। लेकिन जब लौटकर नहीं आया, तो पत्नी को चिंता हुई।

Latest Videos


कोर्ट मैरिज के बाद पहली बार घर आए थे
 पुलिस के अनुसार युवक की बहन प्रीति ने बताया कि सतनाम ने चंडीगढ़ जाकर नबीपुर की रहने वाली प्रेमिका से कोर्ट मैरिज (Court marriage) की थी। कुछ दिन पहले कपल घर लौटा था। गुरुवार रात करीब 8 बजे वो सामान लेने निकला था। हालांकि बहन भाई की मौत पर सवाल खड़े कर रही है। वो उसे हत्या बता रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...