Ludhiana Bomb Blast: पंजाब पुलिस का पूर्व कर्मी निकला मारा गया व्यक्ति, ड्रग्स मामले में हुआ था बर्खास्त

पंजाब के लुधियाना के कोर्ट में गुरुवार को हुए बम धमाके में मारे गए व्यक्ति की पहचान हो गई है। मृतक पंजाब पुलिस का पूर्व कर्मी था। उसे ड्रग्स से जुड़े मामले में बर्खास्त किया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 9:48 PM IST / Updated: Dec 25 2021, 03:21 AM IST

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना के कोर्ट में गुरुवार को हुए बम धमाके (Ludhiana Bomb Blast) में मारे गए व्यक्ति की पहचान हो गई है। मृतक पंजाब पुलिस (Punjab Police) का पूर्व कर्मी था। उसे ड्रग्स से जुड़े मामले में बर्खास्त किया गया था।

मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। वह खन्ना सदर थाना में मुंशी के पद पर तैनात था। 2019 में एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया था। विभागीय जांच के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। वह दो साल जेल में रहा और बीते 8 सितंबर को बाहर आया था। 

घटनास्थल की जांच के दौरान एजेंसियों को टूटा मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक डोंगल मिला था। इसकी जांच करने पर पुलिस को खन्ना के एक व्यक्ति के बारे में पता चला। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने गगनदीप के बारे में बताया। पुलिस गगनदीप के घर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल से मिले शव के हाथ पर एक धार्मिक निशान बना हुआ था। पुलिस ने जब परिजनों को शव की फोटो दिखाई तो परिजनों ने गगनदीप की पहचान कर ली। 

खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आ रहा नाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गगनदीप के खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा का नाम आ रहा है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। एजेंसियां पूरे मामले की पड़ताल कर रही हैं।

बता दें कि 1978 में बने बब्बर खालसा को पाकिस्तान में बैठा वधावा सिंह बब्बर ऑपरेट करता है। वह 90 के दशक में पाकिस्तान भाग गया था। इससे पहले अक्टूबर-2007 में लुधियाना के शिंगार सिनेमा में हुए बम ब्लास्ट में भी बब्बर खालसा का नाम आया था। उस ब्लास्ट में 7 लोग मारे गए थे और 32 घायल हुए थे।

 

ये भी पढ़ें

लुधियाना बम ब्लास्ट पर अमित शाह ने पंजाब के CM चन्नी से फोन पर बात की, सामने आ रहा खालिस्तानी कनेक्शन

सिद्धू, चन्नी या कोई और, कांग्रेस Punjab में घोषित नहीं करेगी CM का चेहरा

Share this article
click me!