Ludhiana Court Blast: खालिस्तानी ग्रुप पर शक, NSG की टीम ने मलबे में पड़े शव को हटवाया

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के पीछे खालिस्तानी ग्रुप की साजिश की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच में जुटी एजेंसियों की आशंका है कि धमाका आईईडी के चलते हुआ है।

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) में हुए धमाके के पीछे खालिस्तानी ग्रुप की साजिश की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच में जुटी एजेंसियों की आशंका है कि धमाका आईईडी के चलते हुआ है। शुरुआती जांच के बाद एजेंसियों और पुलिस को अंदेशा है कि घटना के पीछे पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी ग्रुप के हाथ हो सकते हैं। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हैं। 

पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति के शव के चिथड़े उड़े वह संदिग्ध हो सकता है। वाशरूम में बम लगाने की कोशिश के दौरान धमाका हुआ होगा। फोरेंसिक विभाग की टीम ने सैंपल लिया है। लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक ही विस्फोट का मुख्य संदिग्ध है। 

Latest Videos

NSG की टीम ने हटवाया शव
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम ने गुरुवार रात को मामले की जांच के लिए लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट स्थल का दौरा किया। ब्लास्ट के 10 घंटे बाद, रात 10.15 बजे NSG टीम ने मलबे में पड़े शव को वहां से हटवाकर सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धमाके को लेकर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। जांच एजेंसियों को शक है कि लुधियाना में हुए ब्लास्ट में पाकिस्तान बेस्ड टेरर मॉड्यूल का हाथ हो सकता है। पिछले दिनों जलालाबाद में हुए बम धमाके और बॉर्डर पार से आए टिफिन बम का भी इस ब्लास्ट से कोई संपर्क हो सकता है। 

प्रधान न्यायाधीश ने जतायी चिंता
भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए बम विस्फोट पर चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं चिंताजनक ट्रेंड हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियां कोर्ट की सुरक्षा पर ध्यान दें। बता दें कि ब्लास्ट को लेकर लुधियाना के डिवीजन नंबर 5 थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 302 और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी इंचार्ज ASI सुखपाल सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

Ludhiana court में ब्‍लास्‍ट का Video, मच गई थी अफरा तरफी, चीख रहे थे लोग... क्षत विक्षत मिले शव

Ludhiana Blast: धमाके से दहला लुधियाना, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्‍वीरें

Ludhiana Court Blast: NIA और NSG की टीमें पहुंचीं, ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश!, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा