शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे आ गए 3 लोग, कई मीटर तक चले गए घिसटते...शव के हुए कई टुकड़े

Published : Mar 01, 2020, 08:33 PM IST
शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे आ गए 3 लोग, कई मीटर तक चले गए घिसटते...शव के हुए कई टुकड़े

सार

एक दिल दहला देने वाली घटना पंजाब में हुई। जहां शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में 12 लोग आ गए।  इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

लुधियाना (पंजाब). देश में आए दिन रेलवे फाटक पर कहीं ना कहीं हादसे होने की खबरें सामने आती-रहती हैं। ऐसा एक दिल दहला देने वाली घटना पंजाब में हुई। जहां शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में 12 लोग आ गए।  इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

लोगों की लापरवाही से हुआ यह हादसा
दरअसल, यह हादसा शनिवार रात 8:10 बजे लुधियाना के ग्यासपुरा रेलवे फाटक पर हुआ। लोग बंद रेलवे फाटक के नीचे से अपने दोपहिया वाहनों से गुजर रहे थे। इस दौरान यहां अमृतसर से जा रही शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और लोग इसकी चपेट में आ गए। 

ट्रेन में कई मीटर तक घिसटते चले गए लोग
मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि ट्रेन के आते लोग इधर-उधर भागने लगे। जबकि कुछ इसके नीचे आ गए। इसी दौरान तेजी से आती ट्रेन करीब छह लोगों को घसीटते हुए ले गई। मौके पर चीख पुकार मच गई।चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वाहनों पर सवार लोग कई मीटर तक घिसटते चले गए और क्षतिग्रस्त हो गए।

ट्रेन को रोककर लोग करने लगे तोड़फोड़
हादसे के बाद लोग ट्रेन को रोककर उसकी तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने। सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मृतकों की पहचान गुरप्रीत कौर, रत्नजीत सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में की। वहीं अर्जुन कुमार और सनी समेत कई लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी