आधी रात मामी से गया था इश्क लड़ाने, मिली दर्दनाक मौत

Published : Jul 03, 2019, 01:10 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 04:30 PM IST
आधी रात मामी से गया था इश्क लड़ाने, मिली दर्दनाक मौत

सार

जोध सिंह वाला निवासी गुरप्रीत सिंह के मामी बलजीत कौर के साथ अवैध संबंध थे। महिला का पति यह बात जान चुका था।

तरनतारन (पंजाब). जिले के वल्टोहा इलाके में अवैध संबंध को लेकर एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। देर रात युवक मामी से मिलने पहुंचा था। यह सब मामा ने देख लिया और पकड़कर इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

जोध सिंह वाला निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के मामी बलजीत कौर के साथ अवैध संबंध थे। महिला के पति को यह बात पता चल चुकी थी। उसने गोपी को ऐसा न करने के लिए चेतावनी दी थी। इसके बावजूद दोनों ने मिलना बंद नहीं किया। शनिवार रात गोपी फिर मिलने पहुंचा था। इस बीच दोनों में बहस भी हुई। मामी भी किसी बात से गोपी से नाराज थी। फिर क्या था मामा-मामी ने मिलकर गोपी को तब तक पीटा, जब तक वो मर नहीं गया। थाना वल्टोहा के प्रभारी इंस्पेक्टर तरसेम मसीह ने कहा- आरोपी मामा-मामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...