कहासुनी हुई तो बरसा दी अंधाधुंध गोलियां, दो लोगों की मौत के बाद शादी का जश्न मातम में बदला

Published : Dec 05, 2019, 01:16 PM IST
कहासुनी हुई तो बरसा दी अंधाधुंध गोलियां, दो लोगों की मौत के बाद शादी का जश्न मातम में बदला

सार

लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई  

लुधियाना: लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बलवंत सिंह नामक एक अतिथि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे गुरप्रीत सिंह ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान कुछ अज्ञात लोगों के बीच कुछ मुद्दों पर कहासुनी हो गई जिसके बाद उनमें से एक ने गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान भी शादी समारोह में प्रस्तुति दे रहे थे वह सुरक्षित बच गये। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन