मूसेवाला के गांव में भगवंत मान का विरोध : पंजाबी सिंगर के माता-पिता से सीएम की मुलाकात, बाहर नारेबाजी

29 मई की शाम मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनकी सिक्योरिटी को कम कर दिया था। जिस वक्त हत्या हुई, उनके साथ कोई गनमैन नहीं था। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गांव में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा है। मान शुक्रवार को मानसा के गांव मूसा पहुंचे। उन्होंने मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की। सीएम का कार्यक्रम वैसे तो सुबह आठ बजे का ही था लेकिन गांव में विरोध को देखते  हुए वे दो घंटे देरी से पहुंचे। लेकिन फिर भी उनको विरोध का सामना करना पड़ा। सिद्धू के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ।

सीएम की सिक्योरिटी से समस्या
लोगों का कहना है कि सीएम के यहां आने से सुरक्षा बढ़ाई गई है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री के चलते मूसेवाला के रिश्तेदारों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसी को लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। सीएम के काफिले के सामने भी लोगों ने अपना विरोध जताया है। घर के बाहर काफी देर तक हंगामा हुआ है। कुछ नाराजगी इसलिए भी है क्योंकि जिस दिन मूसेवाला की हत्या हुई, उसके एक दिन पहले ही मान सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी थी।

Latest Videos

आप की सरकार का विरोध
इससे पहले मूसा गांव पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह बणावाली को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उन्हें उल्टे पैर वापस भेज दिया था। लोगों का कहना है कि प्रदेश में आप के 92 विधायक हैं लेकिन जब मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब सारे विधायक कहां थे। एक भी विधायक क्यों नहीं पहुंचा। अंतिम संस्कार के बाद जब इसको लेकर सवाल उठे तो कुछ विधायक सिंगर के घर पहुंचे। गुरुवार को वित्त मंत्री हरपाल चीमा और पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल भी गांव पहुंचे थे। फोन पर ही उन्होंने परिजनों की मुख्यमंत्री से बात भी कराई थी।

यूथ नाराज तो टेंशन में सरकार
बता दें कि राज्य की संगरूर सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है। विधानसभा में पार्टी को सबसे ज्यादा युवाओं का ही साथ मिला था लेकिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यूथ आप सरकार के खासा नाराज है। ऐसे में आप को डर है कि कहीं इसका खामियाजा उसे उपचुनाव में न उठाना पड़े। यही कारण है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे थे। वहां उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद मूसेवाला के गांव आने का मन बनाया।

इसे भी पढ़ें
मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में फिर 424 लोगों की VIP सुरक्षा बहाल, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

मूसेवाला की हत्या के बाद बैकफुट पर 'आप सरकार', कहा-ऑपरेशन ब्लूस्टॉर की बरसी तक हटाई थी VVIPs सुरक्षा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat