सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े वो 8 सवाल, जिनके जवाब अभी मिलना बाकी, पुलिस भी उलझी पड़ी

पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े 8 शॉर्प शूटर्स और दो गैंगस्टर की पहचान कर चुकी है। दोनों गैंगस्टर की जानकारी अभी गुप्त रखी गई है। पुलिस को शक है कि ये शूटर यूपी और नेपाल में छिपे हो सकते हैं। इधर दिल्ली पुलिस ने नेपाल में दबिश दी है।

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) मर्डर केस में पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। शूटर्स की पहचान कर ली गई है तो एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहे कुछ लड़कें पुलिस के संदेह के घेरे में हैं। वीडियो 29 मई यानी हत्या वाले दिन का बताया जा रहा है। जब मूसेवाला अपनी थार से निकल रहे थे, उसी वक्त कुछ लड़के उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। पुलिस को शक है कि कहीं इन्हीं लड़कों ने तो शूटर्स से मुखबिरी नहीं की। पुलिस भले ही दावा कर रही है कि हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे ही सही सुलझ रही है लेकिन मूसेवाला की हत्या के 9 दिन बाद भी 8 सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब अभी मिलना बाकी है। इन सवालों में पुलिस भी पूरी तरह उलझी पड़ी है।  

1. मूसेवाला का कातिल कौन?
सबसे बड़ा सवाल, जिसका जवाब हर कोई ढूंढ रहा है वो ये कि आखिर इस हत्या के पीछे किसका हाथ है? क्या वह जेल में बैठा लॉरेंस बिश्नोई है या फिर कोई और? अगर लॉरेंस गैंग का यह काम है तो फिर तिहाड़ से लेकर कनाडा तक और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र में इस हत्या की साजिश कई दिनों से होती रही और सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। 

Latest Videos

2. हत्याकांड की जांच में क्या कुछ खास हाथ लगा?
सवाल यह भी हैं कि जिस तेजी के साथ पुलिस एक्शन ले रही है, उस तरह उसे सफलता हाथ नहीं मिल पा रही। मूसेवाला की हत्या के दिन के बाद से ही पुलिस ने सिर्फ छोटी-छोटी गिरफ्तारियां  ही की हैं। हत्याकांड से जुड़ी कोई भी बड़ी मछली पुलिस के हाथ नहीं आई है। पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

3. पुलिस की चुप्पी खड़े कर रही सवाल
29 मई रविवार की शाम मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस दिन-रात एक इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है। कई आरोपियों को पकड़ा गया है तो कई की गिरफ्तारी में छापेमारी चल रही है लेकिन पुलिस पूरे मामले में बोलने से अब तक बच रही है, जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हर कोई इस हत्याकांड पर एक स्पष्टीकरण चाहता है लेकिन पुलिस की चुप्पी लोगों को चुभ रही है।

4. हत्याकांड का कनेक्शन?
सिंगर की हत्या के 9 दिन बाद भी पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है कि आखिर किन कारणों के चलते मूसेवाला की हत्या की गई? इसका कनेक्शन कहां-कहां से जुड़े हैं और कौन-कौन इस हत्याकांड में शामिल है। पुलिस लगातार जांच जरूर कर रही है। चेहरों को बेनकाब करने का भी दावा कर रही है लेकिन स्थिति पूरी तरह साफ नहीं कर पाई है, जिससे सवाल खड़े होने लगे हैं।

5. सीसीटीवी की स्थिति कितनी साफ?
अब सवाल उस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की जो हत्या के दिन से अब तक पुलिस के हाथ लगी है। क्या पुलिस इनमें दिख रहे लोगों की पहचान कर सकी है? क्या इनमें दिख रहे लोगों का इस हत्याकांड से कोई कनेक्शन है? या फिर वीडियो में दिखने वाले लोगों में क्या कोई संदिग्ध है? अगर है तो उसे पकड़ने पुलिस ने अब तक क्या-क्या किया है?

6. पुलिस के हाथ कितने आरोपी लगे?
6वां सबसे बड़ा सवाल यह कि पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन तो ले रही है लेकिन अब तक कितनी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं? पुलिस ने कितने लोगों को हिरासत में लिया है और कितने संदिग्ध हैं? क्योंकि पुलिस के एक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक सिर्फ तीन गिरफ्तारियां ही पुलिस की तरफ से दिखाई गई हैं। सवाल यह भी कि कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस इस मामले की जांच पूरी होने तक कुछ भी बाहर नहीं लाना चाहती।

7. क्या चाहती है मूसेवाला की फैमिली?
सातवां और महत्वपूर्ण सवाल यह कि बेटे की हत्या के बाद आखिर मूसेवाला की फैमिली के मन में क्या चल रहा है? उनके माता-पिता क्या चाहते हैं? क्या वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं? क्या पुलिस उनके संपर्क में लगातार बनी हुई है? क्या बेटे के हत्यारों के खिलाफ उनके पिता और उनकी फैमिली पुलिस का साथ देने को तैयार है?
साथ देने को तैयार हो गए हैं..

8. पंजाब में मौत के सौदागर कहां से आ रहे?
सबसे आखिरी और बड़ा सवाल कि आखिर सरकार की इतनी कवायदों और पुलिस की सक्रियता के दावों के बीच पंजाब में मौत के सौदागर कहां से आ रहे हैं? इनकी जड़ें क्यों नहीं काटी जा सक रही हैं? आखिर कब तक उनका आतंक फलता-फूलता रहेगा और दहशत का माहौल बना रहेगा?

इसे भी पढ़ें
ये हैं मूसेवाला मर्डर के 8 शॉर्प शूटर: सभी लॉरेंस गैंग के कुख्यात सदस्य, जानिए कैसे की रेकी और अभी कहां छिपे

'दिल्ली के दाऊद' के बाद अब गैंगस्टर भूप्पी राणा का ऐलान, सिद्धू मूसेवाला का कातिल कहीं भी हो छोड़ेंगे नहीं


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025