मूसेवाला मर्डर केस : पंजाब पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत, हत्या के 9 घंटे बाद मोगा में पेट्रोल भरवाते दिखे शूटर्स

इधर, पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से खुलासा हुआ है कि हरियाणा का रहने वाला विजय उस तक हथियार पहुंचाता था। पुलिस की स्पेशल सेल की टीम विजय की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को शक है कि वह जोधपुर में कहीं छिपा हो सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 2:46 AM IST

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala Murder Case) में पंजाब पुलिस के हाथ एक और अहम सुराग लगा है। इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के लिए यह सबूत काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए गए कार का नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह फुटेज हत्याकांड के करीब 9 घंटे बाद का है। कार में बैठे शूटर्स मोगा में पेट्रोल भराते दिखे हैं। उसके बाद इन्होंने कार को हाइवे पर छोड़ा और किसी और गाड़ी से वहां से निकल लिए।

हो सकते हैं अहम खुलासे
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में दिखाई दे रही और पेट्रोल पंप पर खड़ी कार से ही शूटर्स भागे थे। कार की फ्रंट सीट पर दो लोग दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में नजर आ रहा है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शूटर पेट्रोल पंप कर्मचारी को हाथ से इशारा कर बुलाता है। फिर उसे पेट्रोल के पैसे देते है। जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक शूटर्स ने कार में 1500 रुपए का पेट्रोल भरवाया था। कहा जा रहा है कि पुलिस के मिले इस CCTV फुटेज से मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं। चूंकि फुटेज हत्या के 9 घंटे बाद का है, इससे यह साफ हो गया है कि मानसा से करीब सवा 100 किलोमीटर की दूरी पर रात 3 बजकर 15 मिनट 29 सेकेंड पर यह कार मोगा के पेट्रोल पंप पर पहुंची थी।

पेट्रोल भराया फिर हाइवे पर छोड़ी कार
सीसीटीवी में जो दिख रहा, उसके मुताबिक पेट्रोल भरवाने के बाद शूटर्स कार लेकर निकल जाते हैं। वे आगे जाकर यू-टर्न लेते हुए हाइवे का रास्ता पकड़ लेते हैं लेकिन बाद में सभी शूटर्स धर्मकोट नेशनल हाइवे पर कार छोड़कर भाग जाते हैं। पुलिस ने कार को इसी हाइवे से बरामद किया था। शूटर्स करीब दो मिनट तक पेट्रोल पंप पर रुके थे लेकिन पुलिस को इसकी कानो-कान खबर नहीं हुई। फिलहाल पुलिस इस सुराग से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां से हत्या करने वाले आरोपी किस तरफ भागे हैं, उनके छिपे होने की लोकेशन क्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े वो 8 सवाल, जिनके जवाब अभी मिलना बाकी, पुलिस भी उलझी पड़ी

ये हैं मूसेवाला मर्डर के 8 शॉर्प शूटर: सभी लॉरेंस गैंग के कुख्यात सदस्य, जानिए कैसे की रेकी और अभी कहां छिपे


 

Read more Articles on
Share this article
click me!