खुलासा : तो क्या इसलिए की गई मूसेवाला की हत्या, गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक बात न मानना पड़ा भारी

29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। तब वे अपनी थार जीप में बैठकर कहीं जा रहे थे। उसके एक दिन पहले ही राज्य सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा में भी कमी की गई थी। पुलिस मूसेवाला की हत्या की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से स्पेशल सेल की पूछताछ में नई-नई बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस पूछताछ में गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह और गोल्डी बरार चाहते थे कि सिंगर उसके लिए गाना गाए। इसी को लेकर कई बार इस गैंग ने मूसेवाला को धमकी भी दी। जिससे तंग आकर मूसेवाला दविंदर बंबीहा गैंग के संपर्क में आ गए और यह बात बिश्नोई गैंग को नागवार गुजरी।

यहां से मिला हथियार
पुलिस की जांच में शक की सुई लॉरेंस का भाई अनमोल पर भी गई है। अभी वह ऑस्ट्रिया में है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मूसेवाला मर्डर के लिए जो हथियार इस्तेमाल किए गए, वो नॉर्थ-ईस्ट राज्यों से होते हुए यूपी के रास्ते शूटर्स तक पहुंचा था। लॉरेंस बिश्नोई की बात करें तो वह कभी भी किसी भी हत्या में सीधे तौर पर शामिल नहीं रहा। यह अपने नेटवर्क के जरिए ही फिरौती, हत्या का साजिश करता है। यह इतना शातिर है कि हमेशा ही एक गैंग का काम दूसरे से और दूसरे के किसी अन्य से कराता रहता है।

Latest Videos

विदेश भाग सकता है बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई की उम्र 31 साल है और उस पर 65 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं। एक बार तो वह पुलिस कस्टडी से भाग भी निकला है। इस बार भी जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि वह भागने की साजिश रच रहा है। इसलिए उसकी सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए गए हैं। जो इनपुट जांच एजेंसियों को मिली है, उसके मुताबिक, बिश्नोई को अगर कोर्ट जमानत देती है तो वह विदेश भाग सकता है।

तिहाड़ से चलता है लॉरेंस बिश्नोई गैंग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गैंग का दायरा कई देशों तक फैला हुआ है। फिरौती के लिए अपहरण, हत्या, जबरन उगाही जैसे काम से आए पैसे ही इस गैंग की कमाई का मुख्य जरिया है। जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि इस गैंग का हवाला का पैसा ब्रिटेन और दुबई में भी लगा हुआ है। बताया जाता है कि तिहाड़ जेल से ही लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग चलाता है। सूत्रों के मुताबिक उसके गैंग में करीब 700 शूटर्स है, जो उसके एक इशारे पर काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें
लॉरेंस बिश्नोई नहीं तो फिर किसने भेजा सलमान खान को धमकी भरा लेटर, शरारत या साजिश जानिए पूरा सच

मूसेवाला मर्डर केस : पंजाब पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत, हत्या के 9 घंटे बाद मोगा में पेट्रोल भरवाते दिखे शूटर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts