महिला विधायक ने शादी के 3 दिन बाद शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, लिखी दिल को छू लेने वाली बात

Published : Nov 26, 2019, 01:16 PM IST
महिला विधायक ने शादी के 3 दिन बाद शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, लिखी दिल को छू लेने वाली बात

सार

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह के साथ शादी के 3 दिन बाद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

नवाशहर (पंजाब). पंजाब से कांग्रेस के विधायक और यूपी से कांग्रेस MLA अदिति सिंह 21 नवंबर को विवाह के बंधन में बंध गए। शादी के तीन बाद अदिति ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें ट्विवटर पर शेयर की हैं। उसके बाद उन्होंने लिखा-आप सभी के आशीर्वाद से मैं अपना वैवाहिक नवजीवन की शुरुआत कर रही हूँ, इस सुअवसर पर आप सभी के स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद की आकांक्षी आपकी अपनी बेटी।

दोनों के पिता थे दोस्त
अंगद के पिता विधायक प्रकाश सिंह सैनी और अदिति के पिता विधायक अखिलेश सिंह करीब 20 साल दोस्त रहे। दिसंबर 2018 में अंगद और अदिति की सगाई हुई थी। अखिलेश सिंह ने 5 बार रायबरेली सदर सीट पर चुनाव जीता था। उनका करीब 6 महीने पहले निधन हो गया।

शादी से एक दिन पहले किया था इमोशनल मैसेज 
अदिति सिंह ने शादी से एक दिन पहले अपने पिता को याद करते हुए लिखा था- एक पिता की सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है, पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, आज इस खुशी के मौके पर आप नही हैं, आपकी बहुत याद आ रही है। मिस यू & Love यू पापा।

महिला ने विधायक ने कहा-मैं अंगद को अपना जीवनसाथी पाकर खुश हूं
अदिति कहती हैं, अंगद और मैं एक ही राजनीतिक पार्टी कांग्रेस से हैं। हमें इसका फायदा मिलेगा। मैं अंगद को अपना जीवनसाथी पाकर खुश हूं। वह एक अच्छे इंसान हैं जो मेरी और मेरे काम की इज्जत करते हैं। एक ही पार्टी के लोग अलग-अलग विचारधारा के हो सकते हैं। लेकिन दोनों में से किसी को इसकी सजा नहीं मिलनी चाहिए। हालांकि, हम दोनों एक-दूसरे की विचारधारा का सम्मान करते हैं, उसे प्रभावित नहीं करते हैं।

अमेरिका में पढ़ी हैं अदिति
अदिति ने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उनकी स्कल की पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल से हुई है। उन्हंने से 12 क्लास की पढ़ाई दिल्ली से की थी। इसके बाद वह आगे की एज्जूकेश्न के लिए अमेरिका चली गईं थी। अदिति सिंह यूपी में सबसे युवा विधायकों में से एक हैं। उन्होंने साल 2017 में 90 हजार अधिक वोटों के साथ रायबरेली सदर सीट हासिल की थी।

नहीं छोड़ पाऊंगी रायबरेली
जब उनसे मीडिया ने सवाल किया कि क्या अब आप शादी के बाद रायबरेली को छोड़ देगीं। तो उन्होंने कहा- मैं कभी दूर नहीं जा सकती रायबरेली से, मेरा दिल बसा हुआ है। क्यों एक महिला से हमेशा सवाल किया जाता है कि वह अपने करियर और शादी को कैसे प्रबंधित करेगी ?? महिलाओं में दोनों को संभालने की क्षमता है और मैं भी काम करना जारी रखूंगी। हमें महिलाओं से इस तरह के सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन