20 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनने का पागलपन, तांत्रिक के कहने पड़ोसी के बच्चे को सांप से कटवा दिया

अपनी गोद में बच्चे की किलकारियां चाहने वाली एक महिला पड़ोसी के बच्चे के लिए क्रूर साबित हुई। महज 20 साल की उम्र में 2 बेटियों की मौत के बाद महिला तीसरे बच्चे के लिए पगलाई हुई थी। इस बीच किसी तांत्रिक ने उकसाया कि अगर वो किसी बच्चे की बलि चढ़ा दे, तो उसकी गोद भर सकती है। जादू-टोना के चक्कर में महिला ने पड़ोस के 7 साल के एक बच्चे को उठाया और उसे सांप से कटवाकर मार डाला।

मोहाली, पंजाब. महज 20 वर्ष की उम्र में बच्चे की चाहत में एक महिला क्रूरता की हद पार गई। अपनी गोद में बच्चे की किलकारियां चाहने वाली इस महिला ने पड़ोसी के 7 साल के बच्चे की जान ले ली। जादू-टोना के चक्कर में महिला ने पड़ोस के 7 साल के एक बच्चे को उठाया और उसे सांप से कटवाकर मार डाला। महिला पहले दो बेटियों को जन्म दे चुकी थी, लेकिन वे जिंदा नहीं रहीं। इस बीच किसी तांत्रिक ने उकसाया कि अगर वो किसी बच्चे की बलि चढ़ा दे, तो उसकी गोद भर सकती है। इसी पागलपन में उसने यह हत्या कर दी। मामला सकरुल्लापुर गांव का है। 


झाड़ियों में मिला था बच्चे का शव..
7 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की 10 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव घर के पास ही झाड़ियों में मिला था। जब पुलिस ने पड़ताल की, तो पड़ोसिन अमनदीप पर शक गहराया। पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को जब बच्चे का शव मिला, तब उसके मुंह से झाग निकल रहा था। बच्चे का जब पोस्टमार्टम कराया गया, तो शरीर में सांप के काटने का जहर और चोट के निशान मिले। जांच में सामने आया कि बच्चे को अगवा करने के बाद उसे बेरहमी से मारा-पीटा गया। इसके बाद सांप से कटवा दिया गया, ताकि बच्चे की मौत एक घटना लगे।

Latest Videos

खेलते समय हुआ था गायब..
बच्चे के पिता गुरमेल सिंह ने बताया कि हैप्पी घर के बाहर खेल रहा था, तभी गायब हो गया था। जब वो कहीं नहीं मिला, तब पुलिस में सूचना दी गई थी। देर रात पुलिस को शव पड़े होने की सूचना मिली थी। चौकी इंचार्ज कैलाश बहादुर ने बताया कि बच्चे का पहले गला भी घोंटा गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह