
अमृतसर, पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मां और बेटी ने चलती ट्रेन के सामने कूद कर मौत को गले लगा लिया। आलम यह था कि दोनों की शव के टुकड़े बुरी हालत में 100 मीटर तक बिखरे पड़े हुए थे।
चलती ट्रेन के आगे कूद गईं मा-बेटी
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा अमृतसर में ध्यानपुर रोड नहर पुल के पास रविवार रात को हुआ। जहां 55 साल की मां हरजीत कौर और उसकी बेटी सखचंदन कौर ने नांदेड़ से अमृतसर को जाने वाली सचखंड एक्सप्रैस ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।
मां बेटी के इस तरह मरने से सकते में पड़ोसी
जानकारी के मुतबिक, मां-बेटी शांत नगर रईया में कोठी बनाकर अपने परिवार के साथ रहती थीं। पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि किसी बात की कोई परेशान नहीं थी, सभी लोग सकते में है कि उन्होंने ऐसा कदम आखिर क्यों उठाया।
मौत की वजह नहीं आई सामने
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों की मौत की वजह सामने नही आ पाई है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।