भगवान ऐसे लोगों को ना दे औलाद: फूल सी 2 महीने की बेटी का 40 हजार में किया सौदा, पत्थर दिल मां-बाप की कहानी

 युवक अपनी पत्नी के साथ दो माह की बच्ची को साथ लेकर उसे बेंचने के लिए एक ढाबा पर गया था। जहां वो एक महिला दलाल से मासूम का सौदा तय कर रहा था। वहीं पास वाली टेबिल पर बेठे एक शख्स ने आरोपी दंपती की बात सुन ली। जिसके बाद युवक ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। 

मोगा (पंजाब). एक तरफ जहां देश में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का अभियान चल रहा है। वहीं दूसरी ओर इन्हीं बेटियों को बोझ समझा जाता है। पंजाब के मोगा जिले से ऐसे ही एक मामला सामने आया है, जहां एक पत्थर दिल मां बाप ने अपनी फूल सी दो महीन की बेटी के बेंचने का सौदा 40 हजार में कर दिया। जब यह शर्मनाक घटना पुलिस को पता चली तो वह भी शॉक्ड है। हालांकि समय रहते हुए मासूम को बिकने से रोक लिया गया।

एक नेक दिल इंसान से मासूम को बिकने से रोक लिया
दरअसल, अवतार सिंह नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ दो माह की बच्ची को साथ लेकर उसे बेंचने के लिए एक ढाबा पर गया था। जहां वो एक महिला दलाल से मासूम का सौदा तय कर रहा था। वहीं पास वाली टेबिल पर बेठे एक शख्स ने आरोपी दंपती की बात सुन ली। जिसके बाद युवक ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। पुलिस टीम आरोपी मां-बाप को हिरासत में ले लिया। लेकिन महिला दलाल फरार हो गई।

Latest Videos

जन्म के बाद से बीमार रहती है मासूम बच्ची
पूछताछ के दौरान आरोपी दंपती ने बताया कि उनको दो बेटियां हैं। बड़ी 2 साल की गुरमन कौर है तो वहीं छोटी बेटी दो महीने की प्रभजोत कौर है। जन्म के बाद से ही प्रभजोत कौर की तबयीत ठीक नहीं रहती है, उसकी आहार नली में ली में दिक्कत है, जिसका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा है। उसके इलाज में बहुत पैसा लगता है जो  हमारे पास नहीं हैं। वहीं कुछ दिन पहले आरोपी अवतार सिंह के पैर में चोट लग गई, जिसके चलते वह काम पर नहीं जा पाता। परिवार की आर्थिक हालत भी खराब है।

इस वजह से बेटी को बेंचना था दंपती
आरोपी ने कहा कि वह बेटी को बेचने नहीं गया था। कुछ दिन पहले मुझे एक महिला मिली थी जिसने कहा था की हमारी बेटी को मोगा का एक परिवार गोद लेना चाहता है। इस बच्ची के लिए गोद लेने वाला दंपति कुछ भी करने को तैयार है, बस आप हां बोल दीजिए। उसने कहा कि इसके बदलने तुमको 40 हजार रुपये मिलेंगे।इसलिए हम लोग इस डील के लिए तैयार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पति पत्नी को बेटी के बेंचने के आरोप में जेल नें डाल दिया है। वहीं महिला दलाल की भी तलाश जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025