केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ लंबे समय से पटरियों पर जमे आंदोलित किसानों ने ट्रेनें चलाने की सहमति दे दी है। किसानों के पटरियों से हट जाने के साथ ही सोमवार से मालगाड़ियां, जबकि मंगलवार से यात्री ट्रेनें पंजाब में दौड़ने लगेंगी। बता दें मालगाड़ियों का संचालन बंद होने से पंजाब के बिजली प्लांटों को कोयला नहीं मिल पा रहा था, इससे बिजली संकट पैदा हो रहा था। वहीं, बिजनेस पर भी बुरा असर पड़ा था।
चंडीगढ़. प्रदेश सरकार की लंबी कवायद के बाद आखिरकार आंदोलित किसान रेलवे ट्रैक से हट गए हैं। इससे पंजाब में फिर से रेल संचालक शुरू हो जाएगा। रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार सोमवार से पंजाब में मालगाड़ियां, जबकि मंगलवार से यात्री ट्रेनों चलने लगेंगी। केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ लंबे समय से पटरियों पर जमे आंदोलित किसानों ने ट्रेनें चलाने की सहमति दे दी है। बता दें मालगाड़ियों का संचालन बंद होने से पंजाब के बिजली प्लांटों को कोयला नहीं मिल पा रहा था, इससे बिजली संकट पैदा हो रहा था। वहीं, बिजनेस पर भी बुरा असर पड़ा था।
दो दिन पहले हुई थी मीटिंग
2 दिन पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से लंबी बातचीत की थी। इसके बाद आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक खाली करने पर सहमति दी थी। पंजाब सरकार की ओर से किसान संगठनों के इस फैसले के बारे में रेल मंत्रालय को अवगत कराया गया था। इसके बाद रेलवे ने पंजाब में रेल सेवाएं जल्द बहाल करने की बात कही थी। बता दें कि पंजाब में किसान 22 जगहों पर पटरियों पर धरना पर बैठे थे। फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि गाड़ियों के परिचालन के लिए जालंधर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर, होशियारपुर और नवांशहर रेल लाइन पर इंजन चलाकर ट्रायल कर किया गया। मालगाड़ियां शुरू होते ही 4800 कंटेनर के आगे बढ़ने का रास्ता खुल गया। से अब तक फंसे हुए थे। वहीं 7000 कंटेनर आने हैं। इससे निर्यात फिर से शुरू हो जाएगा।
ये यात्री ट्रेनें चलेंगी
23 नवंबर - गोरखपुर-जम्मू तवी (02587)
डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन)-कटड़ा (02919)
24 नवंबर - जम्मू तवी-बेगमपुरा एक्सप्रेस (05098)
हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (02331)
अमृतसर-सचखंड एक्सप्रेस (04624)
जय नगर (जेवाईजी)-अमृतसर एक्सप्रेस (04651)
जबलपुर-कटड़ा (01449)
25 नवंबर - अमृतसर-जय नगर (जेवाईजी) एक्सप्रेस (04652)
पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (03255)
कटड़ा- डा. अंबेडकर नगर (डीएडीएन) (02920)
कटड़ा-जबलपुर (01450)
कटड़ा -नई दिल्ली (02461)
26 नवंबर - चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (03256)
बेगमपुरा एक्सप्रेस - जम्मू तवी (05097)
जम्मू तवी- हावड़ा एक्सप्रेस (02332)
सचखंड-अमृतसर (04623)
27 नवंबर - फिरोजपुर- पटना जंक्शन (पीएनबीई) (04656)
28 नवंबर - पटना जंक्शन (पीएनबीई)-फिरोजपुर (04655)
बांद्रा (बीडीटीएस)-जम्मू तवी (09027)
जम्मू तवी-गोरखपुर (02588)
कोटा-कटड़ा (09803)
29 नवंबर - कटड़ा-कोटा (09804)
सचखंड-अमृतसर (05531)
एसवीडी कटड़ा-वाराणसी (बीएसबी) (04612)
30 नवंबर - जम्मू तवी-बांद्रा (बीडीटीएस) (09028)
अमृतसर-सचखंड (05532)
1 दिसबंर - वाराणसी (बीएसबी)-एसवीडी कटड़ा (04611)।