उधारी मांगने वाले के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, बाथरूम में छिपाया था शव


12 साल के अरमान की किडनैपिंग के बाद की गई हत्या मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 19 अक्टूबर को सुनील ने पवन के साथ मिलकर अरमान की हत्या की थी। शव को एक बेारे में भरकर किराए पर लिए गए रूम की बाथरूम में छिपाकर रख दिया था। 
 

अबेाहर (पंजाब).12 साल के अरमान की किडनैपिंग के बाद की गई हत्या मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने हत्यारोपी अजीमगढ़ निवासी सुनील निराणीयां और पवन को गिरफ्तार कर लिया है। दाेनाें काे अदालत में पेश करने के बाद पांच दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आया है कि मृतक के पिता बलजिंदर द्वारा दिए गए उधारी पैसे देने के दबाव से परेशान हाेने पर उसके बेटे का ही अपहरण कर लिया था। इसके बाद उल्टे उसी से ही पैसे की डिमांड करने की येाजना बनाई, लेकिन इसके पहले लाेगाें के आक्राेश काे देखते हुए वे डर गए और तीन दिन बाद 19 अक्टूबर को सुनील ने पवन के साथ मिलकर अरमान की हत्या कर थी। शव को एक बेारे में भरकर किराए पर लिए गए रूम की बाथरूम में छिपाकर रख दिया था। हालांकि इसके पहले अपहरण करने के लिए सुनील ने लगातार 9 दिन रैकी की थी और अगले दिन उसे घर के पास से उठा लिया था। 

इस कारण की थी हत्या
पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई कि 18 अक्टूबर को आरोपी पीड़ित परिवार के साथ धरना-प्रदर्शन करने वालाें  में भी शामिल हुआ था। इस दौरान लोगों के आक्रेाश काे देख वह डर गया था। इसके बाद अपने दोस्त पवन के  साथ उसकी हत्या करने का प्लान बना डाला, क्याेकि उसे डर था कि अरमान को छोड़ दिया तो वह पुलिस के सामने राज खाेल देगा। वहीं दाेनाें ने  मिलकर 19 अक्टूबर को अरमान को मार डाला और शव को एक बाेरे में बंद कर किराये के लिए गए रूम के बाथरूम में छिपाकर रख दिया था। 

Latest Videos

पुलिस की चंगुल से निकलने पर दफनाया था शव
अरमान के गायब हाेने के मामले की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस ने 19 काे ही 100 लोगों के साथ आरोपी सुनील को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद भी उससे राज नहीं खुलवा पाई थी। इधर पुलिस की हिरासत से बाहर आने पर उसने अरमान के शव को स्कूल के पास गड्‌ढे में दफना दिया था। हालांकि मामले की तह तक जाने जुटी पुलिस ने आखिरकार उसे दबाेच ही लिया। कड़ाई से पूछताछ करने  पर उसने अपने गुनाह कहानी भी सुना दी।  जिसके बाद पुलिस ने कब्र खाेदवाकर शव काे बाहर निकलवाया। पाेस्टमार्टम कराने के बाद शव काे उसके परिजनेां काे साैंप दिया। जिन्हेांने शनिवार को गमगीन माहाैल में अंतिम संस्कार कर दिया।

अरमान के पिता से बताया क्याें की हत्या
अरमान के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पिता बलजिंदर सिंह आराेपी सुनील से मिलने थाने गए। जहां लॉकअप में बंद आराेपियेां से  बेटे को मारने का कारण पूछा। इस पर आरोपी सुनील ने कहा उससे गलती हो गई, क्याेंकि अरमान उसे 
जानता था, यदि छाेड़ देता ताे वह पुलिस काे सच्चाई बता देता। आरोपी ने कहा कि वह उनसे (बलजिंदर) से लिए गए पैसे काे देने में असमर्थ था। इसलिए अरमान को मार दिया।

इसलिए पवन ने दिया सुनील का साथ
अरमान के पिता बलजिंदर से आरोपी सुनील ने 35 लाख रुपये उधार ले लिया था, जिसे वापस करने के लिए वह दबाव बना रहा था। इसी बात से डरकर सुनील ने अरमान को किडनैप करने की योजना बनाई थी।  वहीं, दूसरे आरोपी काे भी 3 लाख रुपये बलजिंदर ने दिए थे। इसपर दाेनाें ने  जो योजना बनाई थी उसके अनुसार पैसे भी लेने थे और अरमान को भी मारना था। 

पैसे लेन पर थी पुलिस की नजर
एसएसपी ने कहा कि बलजिंदर से कई लाेगाें ने पैसे उधार लिए थे।  उन सभी काे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इनमें आरोपी सुनील भी था। 22 अक्टूबर को सुनील ने भी बलजिंद्र को बताया था कि पुलिस ने पूछताछ के 3 दिन बाद उसे छोड़ा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल