
नई दिल्ली. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच काफी समय से विवाद की खबरें की सामने आ रही थीं। सिद्धू ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा है। इससे पहले शनिवार को सिद्धू से कैबिनेट मंत्री ब्रम्हा मोहिंद्रा ने अपील की थी, कि वे उर्जा मंत्रालय का प्रभार संभाल लें, लेकिन सिद्धू ने पद संभालने से बेहतर इस्तीफा देना समझा।
ट्विटर पर दी जानकारी
सिद्धू ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने 10 जुलाई को अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इसका खुलासा आज किया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मनमुटाव की खबरें लोकसभा की हार के वक्त सामने आईं थी, जब अमरिंदर ने अच्छी संख्या में लोकसभा सीटें न जीतने पर उसका ठीकरा सिद्धू पर फोड़ दिया था।
अमरिंदर ने छह जून को मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया था। जिसमें उन्होंने सिद्धू से शहरी निकाय के अलावा पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग वापस ले लिए थे। जिसके बाद सिद्धू को उर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था। अमरिंदर ने विभाग को वापस लेते हुए सिद्धू के खराब परफोर्मेंस को जिम्मेदार ठहराया था। मंत्रीमंडल मिलने के बाद भी सिद्धू ने पदभार नहीं संभाला, और अब जाकर 10 जुलाई को कांग्रेस सरकार से इस्तीफा दे दिया।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।