सिद्धू की पत्नी ने गुरू के बारे में किए कई खुलासे, बताया क्यों पति ने छोड़ दी थी 40 करोड़ तक की नौकरी

नवजोत सिंह सिद्धू कौर ने अपने पति और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि सिद्धू जी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जो अभी तक नहीं मिली है। जिससे वह राज्य की जनता की ठीक से मदद कर सकें।


अमृतसर (पंजाब). काफी समय बाद पंजाब के पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आज चाय पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मेरे पति  राज्य की जनता की सेवा करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ की नौकरी तक छोड़ दी।

पंजाब के लिए सिद्धू ने छोड़ी करोड़ों की नौकरी 
दरअसल, बुधवार दोपहर को पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कौर ने कहा कि मेरे पति कोई पद नहीं चाहते बल्कि राज्य की जनता की सेवा करना चाहते हैं। उनकी जीवन का मकसद पंजाब के लोगों की मदद करना। इसके लिए उन्होंने करोड़ों की नौकरी तक छोड़ दी। पंजाब के भले के लिए सिद्धू को जो भी सही लगेगा, वे वही करेंगे। अगर उनको   पद का शौक होता तो कहीं और जाते कम से कम केंद्र की सरकार में मंत्री होते।

Latest Videos

पति और मुख्यमंत्री की मुलाकात से पहले सामने आई ये बात
नवजोत सिंह सिद्धू कौर ने अपने पति और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि सिद्धू जी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जो अभी तक नहीं मिली है। जिससे वह राज्य की जनता की ठीक से मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनको दो साल से मिलने वाली थी, जो अभी तक नहीं मिली।

सिद्धू की पत्नी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू विधायक रह चुकी हैं। हाल ही में उन्हें कैप्टन सरकार ने आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब विमन विंग की प्रधान नियुक्त किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने मीडिया से बात कर शेयर की। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी  जिम्मेदारी दी जाती है उसे वह ईमानदारी से निभाती हैं। वह अपने पति की तरह हमेशा से पंजाब की जनता की सेवा करना चाहती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025