सिद्धू ने टि्वटर से हटाया कांग्रेस का नाम, लिखा-'हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे'..मचाई खलबली

 नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट में लिखा- 'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।' इसके अलावा उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने ट्विटर प्रोफाइल से कांग्रेस नाम हटा दिया है। साथ ही इशारों-इशारों में सीएम कैप्टन पर भी तंज कसा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2021 7:39 AM IST / Updated: Apr 23 2021, 01:12 PM IST

अमृतसर (पंजाब). कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ मौचा खोल दिया है। उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रति आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने ट्विटर प्रोफाइल से कांग्रेस नाम हटा दिया है। जिसके बाद पार्टी में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी ने उनको लेकर कोई बयान नहीं दिया। हालांकि उनके इस कदम से कई मायने निकाले जा रहे हैं।

'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।'
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर से कांग्रेस नाम हटाया है। साथ ही उन्होंने ऐसी दिलचस्प लाइन लिखी है, जिससे कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। उन्होंने अप अपने ट्वीट में लिखा- 'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।' इसके अलावा उन्होंने कोटकपूरा व बहिबल कलां फायरिंग मामले में SIT की जांच रद्द हो जाने पर इशारों-इशारों में सीएम कैप्टन पर भी तंज कसे। सिद्धू ने लिखा कि यह कोई  सरकार या पार्टी की नाकामी नहीं है, बल्कि एक आदमी है जिसने दोषियों से हाथ मिला रखा है।

अपनी ही सरकार की गिना रहे नाकामियां
पिछले कुछ दिन से नवजोत सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। साथ ही वह सीएम पर भी तंज कसने का कोई मौक नहीं छोड़ते हं। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी पंजाब सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। वह आए दिन अपनी ही सरकार की नाकानियों को गिनाते रहते हैं।

पिछले माह सीएम और सिद्धू ने चाय पर की थी चर्चा
बता दें कि पिछले महीने मार्च में ही राज्य के मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने 17 मार्च को नवजोत सिंह सिद्धू चाय पर बुलाया था। काफी समय बाद प्रदेश के दोनों नेताओं ने आपसी मतभेद भुलाकर मुलाकत की थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि दोनों नेताओं ने पंजाब में साल 2022 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आपसी मतभेद खत्म कर साथ आ गए हैं। लेकिन इस  ट्वीट के बाद से लगता है कि अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जुलाई 2019 में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह इस्तीफा राहुल गांधी को सौंपा था। जिसकी जानकारी उन्होने खुद ट्वीट के माध्यम से दी थी। वहीं कैप्टन सरकार पर विभाग सही से न संभाल पाने का आरोप लगाया था। इसी बात से नाराज होकर वह राज्य की कांग्रेस की सभी गतिविधियों से दूर हो गए थे। तब से सिद्धू और सीएम अमरिंदर  के बीच दूरियां पैदा हो गई थीं।
 

chandigarh news ,cm amarinder singh ,navjot singh sidhu ,navjot singh sidhu meeting with cm captain ,punjab assembly election 2022

Share this article
click me!