छा गए गुरु: सिद्धू की ताजपोशी कल: CM कैप्टन की मौजदूगी में संभालेंगे पदभार..जानिए कैसे बनी बात!

बताया जा रहा है कि सीएम कैप्टन को जो लेटर दिया गया है वह नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का साइन किया गया इन्विटेशन है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर ने दावा किया है कि वह सिद्धू की ताजपोशी वाले समारोह में जरूर शिरकत करेंगे। 

अमृतसर. पांच दिन पहले पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू  23 जुलाई यानि शुक्रवार को अध्यक्ष पद को संभालेंगे। अब खबर सामने आई है कि सिद्धू के कार्यक्रम सीएम कैप्टन अमरिंदर शामिल होंगे। क्योंकि एक दिन पहले पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां और कुलजीत सिंह ने मोहाली स्थित फार्म हाउस में कैप्टन से मुलाकात कर उनको ताजपोशी वाले कार्यक्रम में आने का आमंत्रण पत्र दिया है।

सीएम कैप्टन को सिद्धू का साइन किया इन्विटेशन दिया गया
बताया जा रहा है कि सीएम कैप्टन को जो लेटर दिया गया है वह नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का साइन किया गया इन्विटेशन है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर ने दावा किया है कि वह सिद्धू की ताजपोशी वाले समारोह में जरूर शिरकत करेंगे। 

Latest Videos

प्रियंका गांधी,अशोक गहलोत और कमलनाथ को भी न्यौता
बता दें कि यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। जहां सुनील जाखड़ नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपेंगे। बताया  जा रहा है कि इस कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रसे महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत समेत पार्टी के तमाम सीनियर नेता शामिल हो सकते हैं। क्योंकि पंजाब कांग्रेस की तरफ से सभी को न्यौता दिया गया है।

सीएम कैप्टन पर खड़े हो रहे कई सवाल?
 कैप्टन अगर सिद्धू की ताजपोशी वाले समारोह में जाते हैं तो सवाल खड़े होने लगे हैं क्या अमरिंदर ने सिद्धू को माफ कर दिया है। क्या दोनों के बीच पिछले चार साल से जो तल्खी चली आ रही थी वह कम हो गई है। क्योंकि कल तक सीएम कैप्टन कहते आ रहे हैं कि 'जब तक नवजोत सिंह सिद्धू सार्वजनिक तौर पर मुझसे माफी नहीं मांग लेते हैं, मैं उनसे मुलाकात नहीं करूंगा। क्योंकि उन्होंने  सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई तरह की अपमानजक टिप्पणियां जो की हैं'। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल