
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को कहा कि लगभग 30,000 अनिवासी भारतीयों या हाल ही में विदेश से लौटे लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये पृथक रखा गया है।
94 हजार से अधिक लोग विदेश से लौटे हैं
मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हाल ही में 94,000 से अधिक लोग विदेश से लौटे हैं। उनमें से लगभग 30 हजार लोगों का पता लगाकर उन्हें पृथक कर दिया गया है। सिंह ने कहा, 'बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी (कोरोना वायरस) से बुरी तरह प्रभावित देशों से लौटे हैं। उनमें से कई लोग यहां इस बीमारी के लक्षण ला सकते हैं।'
उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में सामाजिक दूरी बनाए रखना और विदेश से लौटे लोगों का पता लगाकर उनका इलाज कराना बेहद जरूरी है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।