घोड़े को टच हुई बस, तो किरपाणों और बरछों से बस पर टूट पड़े निहंग सिंह

Published : Sep 22, 2019, 06:14 PM IST
घोड़े को टच हुई बस, तो किरपाणों और बरछों से बस पर टूट पड़े निहंग सिंह

सार

कपूरथला में निहंग सिंहों के गुस्से का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नकोदरा से कपूरथला जा रही PRTC की बस से उनके किसी घोड़े को साइड लग गई थी। इसके बाद सभी निहंग सिंहों ने बस पर हमला कर दिया।

कपूरथला. मामूली बात पर निहंग सिंहों ने एक बस पर हमला कर दिया। उन्होंने बस में तोड़फोड़ कर दी। वे ड्राइवर पर भी हमला करने वाले थे, लेकिन वो जान बचाकर भाग निकला। PRTC की बस नकोदरा से कपूरथला के लिए आ रही थी। इसी बीच सुनड़ां पुल के पास बस निहंग सिंह के घोड़े से टच हो गई थी। इसी बात पर निहंग सिंह गुस्से में आ गए। उन्होंने किरपाणों और बरछों से बस के कांच फोड़ डाले।

निहंग सिंहों ने ड्राइवर से धक्का-मुक्की की। हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और वहां से बस भगा ले गया। इसके बाद डिपो पहुंचकर पुलिस को कॉल किया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हमले के वक्त बस में यात्री भी बैठे हुए थे। ड्राइवर निर्मल सिंह ने बताा कि निहंग सिंहों ने बस को घेर लिया था। उसने गलती मानी भी, लेकिन वो नहीं माने।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन