ऑर्केस्ट्रा में सहेलियों की संगत ने ऐसा बिगाड़ा कि एक कॉल ने मां के उड़ा दिए होश

Published : Sep 15, 2020, 12:18 PM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 12:51 PM IST
ऑर्केस्ट्रा में सहेलियों की संगत ने ऐसा बिगाड़ा कि एक कॉल ने मां के उड़ा दिए होश

सार

यह महिला उड़ता पंजाब का एक चौंकाने वाला उदाहरण है। ड्रग्स की लत ने पंजाब के युवाओं की जिंदगी में जहर घोल दिया है। 30 साल की यह महिला ऑर्केस्ट्रा में डांसर थी। लेकिन सहेलियों की संगत में ड्रग्स की लत लग गई। पिछले दिनों एक प्रोग्राम के लिए घर से निकली थी। लेकिन फिर मां को कॉल आया कि वो बेहोश पड़ी है। उसकी सहेलियां भी बेसुध हैं। ड्रग्स के ओवरडोज से इसकी ऐसी हालत बिगड़ी की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी।

बठिंडा, पंजाब. ड्रग्स ने पंजाब के युवाओं को खोखला कर दिया है। यह महिला उड़ता पंजाब का एक चौंकाने वाला उदाहरण है। 30 साल की यह महिला ऑर्केस्ट्रा में डांसर थी। लेकिन सहेलियों की संगत में ड्रग्स की लत लग गई। पिछले दिनों एक प्रोग्राम के लिए घर से निकली थी। लेकिन फिर मां को कॉल आया कि वो बेहोश पड़ी है। उसकी सहेलियां भी बेसुध हैं। ड्रग्स के ओवरडोज से इसकी ऐसी हालत बिगड़ी की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दो डांसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


14 साल पहले हो गया था डिवोर्स..
कर्मजीत सिंह उर्फ करीना कीकरदास मोहल्ले में रहती थी। उसकी मां कुलवंत कौर ने बेटी की मौत के लिए उसकी सहेलियों को दोषी माना है। कर्मजीत के भाई हरजिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बहन की शादी 14 साल पहले अबोहर में हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया था। इसके बाद से वो मायके में रह रही थी। 13 सितंबर की शाम को वो एक प्रोग्राम के लिए घर से निकली थी। रात करीब 8.30 बजे मां को कॉल आया कि कर्मजीत बेहोश पड़ी है। हरजिंदर ने बताया कि वे फौरन अपनी पत्नी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां कर्मजीत के अलावा उसकी सहेलियां बेहोश पड़ी थीं। उन्हें फौरन गोनियाना रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां, उसकी कर्मजीत की मौत हो गई। उसकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से होना बताई जाती है।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?
62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस