
मोहाली(चंडीगढ़). पंजाब के मोहाली जिले में स्थित जीरकपुर में शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपने दोस्तों के संग बैचलर पार्टी की तर्ज पर मौज-मस्ती करने के लिए खाने-पीने का सामान लेने गया था। लौटते वक्त उनकी कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दूल्हा कार में बुरी तरह फंस गया था।
दूल्हा-दुल्हन दोनों के घर में चल रहा था नाच-गाना...
रामपुर कलां गांव के रहने वाले गुरतेज की बुधवार को शादी थी। मंगलवार को दूल्हा और दुन्हन दोनों पक्षों के घरों पर शादी की रस्में चल रही थीं। नाचने-गाने का दौर चल रहा था। मंगलवार देर रात डीजे पार्टी और गीत-संगीत का कार्यक्रम खत्म होने पर गुरतेज के दोस्तों ने बैचलर पार्टी की तर्ज पर अलग से पार्टी करने की जिद की। इसके बाद सभी दोस्त कार से बस स्टैंड खाने-पीने का सामान लेने पहुंचे। वहां से जब वे लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई। कार गुरतेज का दोस्त चला रहा था। हादसे में गुरतेज कार में फंसकर रह गया था। उसे जैसे-तैसे निकाला गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे में गुरतेज के दोस्त रंजीत और परवीन बुरी तरह घायल हो गए। जब इस घटना की खबर दुल्हन को मिली, तो वो अपना होश खो बैठी। गीत-संगीत के बीच दोनों परिवारों में मातम पसर गया।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।