मां नहीं बन पा रही थी यह पाकिस्तानी महिला, भारत में आकर पूरी हो गई मुराद, लॉकडाउन में मिली खुशी

कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोग खासे परेशान हुए। इस दम्पती को लॉकडाउन में खुशी मिली। यह दम्पती बच्चा नहीं होने से परेशान था। वो मई 2019 में इलाज कराने भारत आया था। उनका इंदौर में इलाज चल रहा था। जब लॉकडाउन में सब परेशान थे, तब इनके यहां नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी। अब यह दम्पती भारत से खुशियां लेकर पाकिस्तान रवाना हो गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2020 10:49 AM IST

अमृतसर, पंजाब. यह हैं पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी के रहने वाले नरेश और आशी चावला दम्पती। ये संतान नहीं होने से चिंतित थे। इंदौर में रहने वाले किसी रिश्तेदार ने यहां आकर इलाज कराने को कहा। यह दम्पती वीजा लेकर मई 2019 को अटारी बार्डर पर सड़क मार्ग से भारत पहुंचा। इंदौर में उनका इलाज चला। 16 मई 2020 को उनके यहां बच्चे का जन्म हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोग खासे परेशान हुए। इस दम्पती को लॉकडाउन में खुशी मिली। अब यह दम्पती भारत से खुशियां लेकर पाकिस्तान रवाना हो गया है।


रिश्तेदार ने दिया पूरा सहयोग
नरेश ने बताया कि पाकिस्तान में खूब इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच इंदौर में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने यहां आकर इलाज कराने को कहा था। इस दम्पती की शादी को कई साल हो चुके थे। बच्चा नहीं होने से दोनों मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। इंदौर के रिश्तेदार ने उनका बहुत सहयोग किया। उनके रुकने आदि का इंतजाम किया। वहीं, वीजा अवधि भी बढ़वाई।

Latest Videos

बच्चे का नाम रखा अवतार...

नरेश सिंधी समाज से ताल्लुक रखते हैं। उनके गुरु इंदौर से हैं। अमृतसर से पाकिस्तान जाते समय नरेश ने कहा कि बेटे का जन्म कोरोना महामारी के दौरान हुआ है, इसलिए उसका नाम अवतार रखा है। उनका बेटा भारत में जन्मा है, इसलिए भारत माता का आशीर्वाद भी मिल गया। अटारी बॉर्डर पर नरेश को लेने उनके परिजन पहुंचे थे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।