पीठ में धंसा चाकू लेकर 15 किमी दूर अस्पताल पहुंचा घायल, डॉक्टर बोले-'हमसे नहीं निकलेगा'

दिल दहलाने वाली यह तस्वीर पंजाब के पठानकोट की है। मामूली झगड़े के बाद इस शख्स ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। इसका बदला लेने आरोपी घायल के घर आ पहुंचा और पीठ पर 4 जगह चाकू घोंप दिया। इसके बाद पीठ में धंसा चाकू छोड़कर भाग निकला। घायल पीठ में चाकू लेकर अस्पताल पहुंचा। जानिए फिर क्या हुआ...

पठानकोट, पंजाब. रौंगटे खड़े करने वाली यह तस्वीर जुगियाल स्थित त्रेहटी के रहने वाले एक शख्स की है। मामूली झगड़े के बाद इस शख्स ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। इसका बदला लेने आरोपी घायल के घर आ पहुंचा और पीठ पर 4 जगह चाकू घोंप दिया। इसके बाद पीठ में धंसा चाकू छोड़कर भाग निकला। घायल पीठ में चाकू लेकर अस्पताल पहुंचा। आरोपी इस शख्स को जान से मारने के इरादे से आया था। लेकिन चीख-पुकार सुनकर लोग जमा हो गए, तो आरोप पीठ में धंसा चाकू छोड़कर भाग निकला।
 

Latest Videos

घायल सुनील कुमार कुछ लोगों की मदद से 15 किमी दूर सिविल अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने चाकू निकालने से हाथ खड़े कर दिए। उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। हालांकि परिवार ने उसे पठानकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद चाकू पीठ से निकाला जा सका। बताते हैं कि सुनील बेल्डिंग का काम करता है। आरोपी से उसकी बेवजह बहस हो गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...