पीठ में धंसा चाकू लेकर 15 किमी दूर अस्पताल पहुंचा घायल, डॉक्टर बोले-'हमसे नहीं निकलेगा'

Published : Sep 02, 2020, 11:44 AM ISTUpdated : Sep 02, 2020, 12:30 PM IST
पीठ में धंसा चाकू लेकर 15 किमी दूर अस्पताल पहुंचा घायल, डॉक्टर बोले-'हमसे नहीं निकलेगा'

सार

दिल दहलाने वाली यह तस्वीर पंजाब के पठानकोट की है। मामूली झगड़े के बाद इस शख्स ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। इसका बदला लेने आरोपी घायल के घर आ पहुंचा और पीठ पर 4 जगह चाकू घोंप दिया। इसके बाद पीठ में धंसा चाकू छोड़कर भाग निकला। घायल पीठ में चाकू लेकर अस्पताल पहुंचा। जानिए फिर क्या हुआ...

पठानकोट, पंजाब. रौंगटे खड़े करने वाली यह तस्वीर जुगियाल स्थित त्रेहटी के रहने वाले एक शख्स की है। मामूली झगड़े के बाद इस शख्स ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। इसका बदला लेने आरोपी घायल के घर आ पहुंचा और पीठ पर 4 जगह चाकू घोंप दिया। इसके बाद पीठ में धंसा चाकू छोड़कर भाग निकला। घायल पीठ में चाकू लेकर अस्पताल पहुंचा। आरोपी इस शख्स को जान से मारने के इरादे से आया था। लेकिन चीख-पुकार सुनकर लोग जमा हो गए, तो आरोप पीठ में धंसा चाकू छोड़कर भाग निकला।
 

घायल सुनील कुमार कुछ लोगों की मदद से 15 किमी दूर सिविल अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने चाकू निकालने से हाथ खड़े कर दिए। उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। हालांकि परिवार ने उसे पठानकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद चाकू पीठ से निकाला जा सका। बताते हैं कि सुनील बेल्डिंग का काम करता है। आरोपी से उसकी बेवजह बहस हो गई थी। 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी