कौन है पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना, जिसने चलवाईं तलवारें, सरेआम गर्दन काटने की दी धमकी

Published : May 01, 2022, 12:06 PM ISTUpdated : May 01, 2022, 12:22 PM IST
कौन है पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना, जिसने चलवाईं तलवारें, सरेआम गर्दन काटने की दी धमकी

सार

पटियाला में शुक्रवार की हिंसक घटना का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना को पंजाब पुलिस ने मोहली से गिरफ्तार कर  लिया है। आज उसको पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

पटियाला (पंजाब). दो दिन पहले शुक्रवार को पटियाला में  2 समूहों के बीच हुई हिंसा करवाने वाले मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस बारे में खुलासा किया है कि शिवसेना के खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान परवाना ने ही सिख प्रदर्शनकारियों को लेकर हंगामा करवाया था। इतना ही नहीं जब दोनों गुटों के लोग हथियार और पत्थरबाजी करने लगे तो वह वहां से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसे आज सुबह करीब 7 बजे मोहाली से अरेस्ट कर लिया है।

एयरपोर्ट से पुलिस ने परवाना को पकड़ा
दरअसल, पंजाब पुलिस ने पटियाला हिंसा के मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला र्दज किया है। इन सबका मुखिया परवाना है जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही थी। रविवार सुबह पुलिस इंस्पेक्टर  शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सीआईए पटियाला की टीम ने उसे मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वह फ्लाइट से भागने वाला था, इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।

परवाना पर अटेंप्ट टू मर्डर के 2 केस, किसान आंदोलन में भी रह चुका है
बता दें कि बरजिंदर सिंह परवाना हार्डकोर अपराधी है। उसके खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर के 2 केस चल रहे हैं। इसके अलावा वह दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में भी शामिल रहा। वह पंजाब के सिख धार्मिक नेताओं में से एक है, जो दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा प्रमुख है। उसकी पहचान भड़काऊ भाषण देने वाले नेता को रूप में पहचान होती है।

कोई खालिस्तान मुर्दाबाद' कहे तो उसकी गर्दन काट दूंगा
परवाना सिख आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले को अपना आर्दश मानता है। वो आए दिन सोशल मीडिया पर हिंसक और विवादित बयानों वाले विडियो भी शेयर करता रहता है। कुछ दिन पहले उसने धमकी देते हुए कहा था कि कुछ लोग  खुद को हिंदू धर्म का अंग मानते हैं लेकिन हम नहीं मानते। वह पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। इसी दौरान उसे एक पोस्ट डाली कि 29 अप्रैल को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाला जाएगा। साथ ही कहा था कि 'खालिस्तान मुर्दाबाद' अगर  कोई मेरे सामने कहेगा तो, उसकी गर्दन काट दूंगा।

सिंगापुर रिर्टन परवाना ऐसे बन गया कट्‌टरपंथी 
1984 में जन्मे बरजिंदर सिंह परवाना मूल रुप से गगन चौक के नजदीक गुरू गोबिंद सिंह नगर का रहने वाला है। वह परवाना कट्‌टरपंथी ख्यालों का व्यक्ति है। उसने  स्नातक की पढ़ाई पूरी  की है। बीए करने के बाद वह 2007में  सिंगापुर चला गया था। वहां करीब वो 18 महीने रहा फिर भारत लौट आया। यहां आकर वो सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ज्यादातर आतंकी गतिविधियों संबंधित पोस्ट शेयर करने लगा। फिर उसने दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा की स्थापना की और उसका प्रमुख बन गया। जिसके जरिए खालिस्तानी का प्रचार करने लगा।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान